Atul Maheshwari Scholarship 2023: छात्रों को स्कॉलरशिप ! मिल रही है 75000 रुपए की छात्रवृत्ति, यहां जाने आवेदन कैसे करें?

Atul Maheshwari Scholarship 2023: क्या आप 9, 10 या 11वीं, 12वीं के छात्र हैं तो आपके लिए अमर उजाला फाउंडेशन लेकर आया है अतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा । इस परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से प्रारंभ हो चुके हैं और यह आवेदन 30 अगस्त तक चलेंगे ।

अतुल महेश्वरी स्कॉलरशिप के लिए Online Apply कैसे होगा, कौन से आवश्यक दस्तावेज लगेंगे इन सभी की जानकारी यहां पर दी गई है, जानकारी को पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें भारी मात्रा में छात्रवृत्ति दी जा रही है ।

अतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए विभिन्न शहरों में लिखित परीक्षाएं कराई जाएंगी, इसमें दृष्टिहीन छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति भी शामिल की गई हैं । आइए जानते हैं Atul Maheshwari Scholarship 2023 Online Apply से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी ।

Atul Maheshwari Scholarship
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Atul Maheshwari Scholarship 2023 – से संबंधित जानकारी

छात्रवृत्ति का नामअतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति
फाउंडेशनअमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित
स्थानदेशभर में
आवेदन प्रक्रियाOnline Apply
कक्षा 9 और 10 के छात्र के लिए50 – 50 हजार रुए की 23 छात्रवृत्ति
11वीं और 12वीं के छात्र के लिए75 – 75 हजार रुपए की 23 छात्रवृत्ति
वेबसाइटhttps://foundation.amarujala.com/

छात्रों को मिल रही है 75000 रुपए की छात्रवृत्ति – Atul Maheshwari Scholarship

कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्रों के साथ-साथ 11वी और 12वीं के छात्रों को भी अतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति के साथ मिल रहा है भविष्य संवारने का कल । छात्रवृत्ति स्कीम में ₹50000 से लेकर ₹75000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी । अतुल छात्रवृत्ति का फार्म भरने के लिए आपको आपकी सुविधा के अनुसार 71 शहरों के विकल्प दिए जाएंगे ।

अतुल महेश्वरी स्कॉलरशिप का एडमिट कार्ड ईमेल के माध्यम से भेजा जाएगा इसलिए सभी आवेदकों के पास ईमेल आईडी होना आवश्यक है और फार्म में भरना आवश्यक है ।

Atul Maheshwari Scholarship

इस Atul Maheshwari Scholarship के अंतर्गत कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं की पढ़ाई वाले छात्र जिनका पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 फ़ीसदी अंक प्राप्त हुआ हो वही विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्र माने जाएंगे और उनके परिवार की वार्षिक आय ₹200000 से कम होनी चाहिए ।

अतुल महेश्वरी स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज

आइए जानते हैं कि, Atul Maheshwari Scholarship के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज लगेंगे –

  • फोटो
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

How To Apply online Atul Maheshwari Scholarship Scheme Step by Step?

आप सभी छात्रों को यहां दी गई प्रक्रिया के आधार पर इस फार्म को भरना है, प्रक्रिया को पढ़ें और इसी आधार पर अतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति का Registration Form भरें –

✪ सबसे पहले Atul Maheshwari Scholarship Registration के लिए foundation.amarujala.com वेबसाइट पर जाएं ।

Atul Maheshwari Scholarship

✪ वेबसाइट पर अतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 पर क्लिक करें ।

✪ अब Sign UP पर क्लिक करके लॉगिन करें ।

✪ अब आपके सामने Registration Form खुल जाएगा ।

✪ इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, उम्र, वर्तमान कक्षा, बोर्ड का नाम, पिछली कक्षा का प्रतिशत दर्ज करें ।

✪ फार्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें ।

✪ अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें ।

उपरोक्त बताए गए, सभी स्टेप्स को पूरा करते हुए आप अतुल महेश्वरी स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, कृपया ध्यान रखें 30 अगस्त 2023 तक आवेदन अवश्य करें ।

Important Links

Official WebsiteRegistration Form

इसे भी पढ़ें 👇

अतुल महेश्वरी स्कॉलरशिप से संबंधित प्रश्न – FAQ

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा कब है?

अतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति की परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी ।

अतुल महेश्वरी छात्रवृत्ति का एडमिट कार्ड कब आएगा?

छात्रवृत्ति का एडमिट कार्ड ईमेल आईडी के माध्यम से सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह तक जारी हो जाएगा ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें । इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,, नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Hello, I am the author of this blog post, and I like to read and write about all the news going on in the country and the world and I have 2 years of experience in this.

Leave a Comment

👉 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👈