Ayushman Card Kaise Banaye: सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने का तीसरा चरण प्रारंभ कर दिया गया है, यदि आप भी अपना 5 लाख रुपए वाला फ्री इलाज कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आज हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है, आज यहां जिसमें हम आपको पूरी महत्वपूर्ण जानकारी शुरू से अंत तक Ayushman Card Kaise Banaye इसकी देने वाले हैं ।
भारत सरकार के परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपए का फ्री इलाज कार्ड बनाया जा रहा है, इसे आप जन सेवा केंद्र से भी बनवा सकते हैं या फिर अपनी ग्राम पंचायत पर जाकर बनवा सकते हैं और स्वयं भी अगर बनाना चाहते हैं तो मोबाइल से बना सकते हैं, इसलिए हम आपको बताएंगे कि Ayushman Card Kaise Banaye मोबाइल से ।
इस आर्टिकल के अंत में हमने आयुष्मान कार्ड बनाने का का सीधा लिंक दिया है, जो आपको Ayushman Card Kaise Banaye इसमें सहायता करेगा और आप अपना आयुष्मान कार्ड बनाकर ₹500000 तक का फ्री इलाज सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।
Ayushman Card Kaise Banaye – इसका संक्षिप्त विवरण
विभाग का नाम | फैमिली एंड हेल्थ वेलफेयर डिपार्मेंट गवर्नमेंट आफ इंडिया |
योजना का नाम | आयुष्मान कार्ड योजना |
लाभ | 5 लाख रुपए तक फ्री इलाज |
बनाने की प्रक्रिया | Online |
वेबसाइट | Click Here |
5 लाख रुपए तक फ्री इलाज वाले कार्ड का बनना शुरू – जानते हैं, Ayushman Card Kaise Banaye
देश में हमारे बहुत सारे ऐसे गरीब भाई बहन हैं जिनके पास पैसे की तंगी की वजह से समय से अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं । ऐसे गरीब भाई बहनों की सुरक्षा के लिए आयुष्मान कार्ड योजना का तीसरा चरण प्रारंभ कर दिया गया है, जिसमें अब कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया गया है ।
अब कोई भी नागरिक घर बैठे यदि उसके आधार कार्ड से उसका मोबाइल नंबर लिंक है तो अपना, Ayushman Card Kaise Banaye आयुष्मान कार्ड बन सकता है । कार्ड बनने के बाद 5 लाख रुपए तक का फ्री में इलाज करवा सकते हैं, जिसका पूरा पैसा सरकार भरेगी ।
इस आर्टिकल में हम आपको, Ayushman Card Kaise Banaye उसकी Online भीम की संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं, ताकि आप अपना आयुष्मान कार्ड आसानी से बना सकें ।
इसे भी पढ़ें 👉 UP Bijli Bill Mafi: यूपी में शुरू होने जा रही है बिजली बिल माफी, शहरी हो या ग्रामीण…
How To Apply Ayushman Card Kaise Banaye?
हमारे सभी पाठक भाई बहन, अपना Ayushman Card बनाने के लिए नीचे बताई गई इस प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपना आयुष्मान कार्ड बनाएं –
✪ Ayushman Card Kaise Banaye इसके लिए सभी मित्रगण Google Play Store से आयुष्मान कार्ड App को डाउनलोड करें, जो इस प्रकार होगी –

✪ अब Open App पर क्लिक करके Accept पर क्लिक करें,
✪ अब Login पर क्लिक करके Beneficiary विकल्प पर क्लिक करें और Mobile नंबर लिखें,
✪ आपके मोबाइल पर OTP आ जाएगा ओटीपी सत्यापन करें,
✪ अब Login पर क्लिक करें, आपके सामने इस प्रकार से पेज खुल जाएगा –
✪ इसमें अपना जिला, Scheme Name PMJAY, Search by Aadhar Number, District और आधार नंबर लिखकर सर्च पर क्लिक करें ।

✪ अब आपके सामने, आपके परिवार के सदस्यों के नाम आ जाएंगे यहां, unidentified पर क्लिक करें,
✪ अब Aadhar OTP को सेलेक्ट करें और Verify पर क्लिक करें ।

✪ अब आपका आधार से लिंक मोबाइल पर OTP भेजा गया है उसे सत्यापित करें,
✪ अब e-KYC पर क्लिक करें, Aadhar के विकल्प को सेलेक्ट करें Verify पर क्लिक करके ओटीपी सत्यापन पूरा करें,
✪ अब आपको अपनी एक फोटो खींचकर अपलोड करनी है, और नीचे दी गई जानकारी भरकर Submit बटन पर क्लिक कर दें ।
इस प्रकार आप घर बैठे Ayushman Card Kaise Banaye इस प्रक्रिया को मोबाइल के द्वारा पूरा कर सकते हैं और अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं ।
सारांश:
हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी, Ayushman Card Kaise Banaye आप इससे संतुष्ट होंगे, यहां बताई गई प्रक्रिया के आधार पर आप अपना अपने परिवार जनों का या फिर किसी आस पड़ोस का जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है बना सकते हैं ।
इसे भी पढ़ें 👉 UP Tablet Yojana: यूपी टेबलेट वितरण अगले हफ्ते से शुरू होगा, इन छात्रों को पहले मिलेगा
महत्वपूर्ण लिंक / Important Links
Download App Direct Link | Click Here |
FAQ’s of Ayushman Card Kaise Banaye Mobile se?
मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं?
मोबाइल से Ayushman Card बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Ayushman App डाउनलोड करें, मोबाइल नंबर लिखकर लॉगिन करें, और आधार ओटीपी के जरिए आयुष्मान कार्ड बनाएं ।