बिहार बिजली बिल कैसे देखें? Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare 2023

Bijli Ka bill check online । North Bihar Bijli bill check ।  Gramin Bijli bill List Bihar । Bihar Bijli bill check kaise kare । बिहार बिजली बिल कैसे देखें ।

बिहार विद्युत विभाग के द्वारा बिहार के बिजली उपभोक्ता नागरिकों को  बिजली विभाग कंपनी द्वारा घर बैठे Bijli Bill Check करने और Bijli Bill Payment करने  के लिए online website  तैयार कर दी गई है अब आप घर बैठे अपने Bihar Bijli Bill Check कर सकते हैं और जमा भी कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे चेक करें और जमा करें।

Bihar Bijli Bill Check & Payment

Bihar राज्य में मुख्य  रूप से 2  बिजली  बिल चेक करने और जमा करने के लिए वेबसाइट चलाई जा रही हैं अगर आप नॉर्थ बिहार के निवासी हैं तो आपके लिए NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD और यदि आप साउथ बिहार के निवासी हैं SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD वेबसाइट के माध्यम से बिजली बिल से संबंधित सुविधाएं प्रदान की जा रहे हैं।

Bihar Bijli Bill Check
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

बिहार राज्य के लगभग प्रत्येक घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध है और इन बिजली कनेक्शनों पर प्रतिदिन खर्च की हुई बिजली का प्रत्येक महीने Bijli Bill  भी इन कंपनियों द्वारा लिया जाता है इसीलिए बिहार में लोगों की सुविधा के लिए इन दोनों वेबसाइटों को चलाया जा रहा है आइए जानते हैं कैसे अपना Bihar Bijli Bill Check  करें और कैसे Payment  करें अपने मोबाइल फोन से।

Bihar Bijli Bill Overview

आर्टिकलBihar Bijli Bill Check Kaise Kare 2022
राज्यबिहार
संबंधित विभागविद्युत विभाग बिहार
लाभार्थीराज्य के बिजली उपभोक्ता
उद्देश्यबिजली बिल से संबंधी सेवाओं को लाभार्थियों
को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
लाभऑनलाइन मोड के अंतर्गत बिजली बिल चेक करना
बिजली बिलCheck👈
बिल चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट North www.nbpdcl.co.in
Southwww.sbpdcl.co.in

Bihar Bijli Supply Company Name

बिहार राज्य में मुख्यता दो बिजली कंपनियां विद्युत सप्लाई करती हैं और इन दोनों कंपनियों की वेबसाइट अलग-अलग हैं यह दोनों वेबसाइट क्षेत्र के अनुसार अपनी सीमा तय करती हैं आइए जानते हैं दोनों कंपनियों के नामों के और उनकी वेबसाइटों के बारे में –

  • North Bihar Power Distribution Company Ltd (https://nbpdcl.co.in) 
  • South Bihar Power Distribution Compan Ltd (https://sbpdcl.co.in/)

North Bihar Bijli Bill Check ऐसे करें?

 सबसे पहले हम जानेंगे कि नॉर्थ बिहार बिजली बिल मोबाइल से कैसे जमा किया जाता है यानी कि नार्थ क्षेत्र के नागरिक अपना बिजली बिल कैसे जमा करेंगे-

  • नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए बिजली उपभोक्ता को सबसे पहले (  नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी nbpdcl.co.in )  पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको (  कृपया अपनी उपभोक्ता संख्या डालें)   के विकल्प में अपनी उपभोक्ता संख्या दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा अब आप को Pay Bill  के विकल्प पर क्लिक करके अपने बिजली बिल का पेमेंट किसी भी माध्यम से कर सकते हैं जैसे इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम, phonepay, UPI  इत्यादि।
  •  पेमेंट होने के बाद आपको बिजली बिल की रसीद प्राप्त हो जाएगी इस रिसीव को अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित सेव कर लें यह आपके भविष्य में काम आ सकती है।

South Bihar Bijli Bill Check & Payment ऐसे करें?

 साउथ बिहार के बिजली उपभोक्ता नागरिक अपना बिजली बिल चेक करने अथवा बिजली बिल भुगतान हेतु इसकी अधिकारिक वेबसाइट साउथ बिहार पावर डिसटीब्यूशन कंपनी पर जाकर कर सकते हैं।

  •  सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट sbpdcl.co.in  पर जाना होगा।
  •  अब आपको ( अपनी भोक्ता संख्या डालें )  के विकल्प में अपनी उपभोक्ता संख्या दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  •  आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा अब आप को Pay Bill  के विकल्प पर क्लिक करके बिजली बिल का पेमेंट करना है।
  •  यहां पर आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन इंटरनेट के सहायता से जमा कर सकते हैं।
  •  इस प्रकार आफ North Bihar  और Sauth Bihar Bijli Bill Check  कर सकते हैं और Quick Payment  भी कर सकते हैं अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

बिजली बिल से संबंधित जानकारी अथवा अपडेट सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे बिजली बिल पे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें इसका लिंक आपको नीचे दिया गया है। 

FAQ – प्रश्नोत्तर of  बिहार बिजली बिल

Q1. How can I check my Bijli bill in Bihar?

 बिहार बिजली बिल चेक करने की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है इस लिंक पर क्लिक करें जानकारी पढ़ें और अपना बिल जमा करें। 

Q2. How I can see my bill online?

 अपना बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अभी देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Q3. मैं दक्षिण बिहार में अपना बिजली बिल कैसे चेक कर सकता हूं?

 दक्षिण बिहार में अपना बिजली बिल चेक करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा अपनी उपभोक्ता संख्या दर्ज करें और बिजली बिल चेक करें अभी चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Q4. नॉर्थ बिहार का बिजली बिल कैसे चेक करें?

नॉर्थ बिहार बिल चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in  पर जाकर बिल चेक करें और  पेमेंट भी कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें । इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,, नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Hello, I am the author of this blog post, and I like to read and write about all the news going on in the country and the world and I have 2 years of experience in this.

1 thought on “बिहार बिजली बिल कैसे देखें? Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare 2023”

Leave a Comment

👉 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👈