Bijli Bill kaise Check Kare: UP बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से

Uttar Pradesh Bijli bill kaise check Kare mobile se | How to check electricity Bill | UPPCL | Gramin bijli Bil Kaise Dekhe | यूपी बिजली बिल कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है, साथ ही आप अपना बिजली बिल चेक करके जमा कैसे करेंगे इसकी भी जानकारी यहीं मिलेगी। इसलिए इस जानकारी को पूरा पढ़ें।

हेलो दोस्तों यदि आप अपना यूपी बिजली बिल घर बैठे मोबाइल से चेक करना चाहते हैं, और यह जानना चाहते हैं कि बिजली बिल कैसे चेक करें? तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Bijli Bill kaise Check Kare मोबाइल से

उत्तर प्रदेश में Bijli Bill  यानी  Electricity  की सप्लाई का काम UPPCL उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी करती है। UPPCL  के अंतर्गत 4 छोटी कंपनियां काम करती हैं जो  उत्तर प्रदेश में Light Supply  करती हैं। Uttar Pradesh मैं सरकार ने Free Bijli Connection  की योजनाएं शुरू की है जैसे कि Jhatpat Bijli Connection Yojana आर्थिक रुप से गरीब लोग अपना बिजली कनेक्शन मुफ्त में करवा सकें।

Bijli Bill kaise Check Kare
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आज के समय में Bijli Bill Pay  करना  बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि अब आप इसे अपने मोबाइल फोन से ही Online  अपना Electricity Bill Pay  कर सकते हैं। आइए जानते हैं Online Bijli Bill Kaise Pay Kare?

Online Bijli Bill Payment कैसे करें?

आज के समय में बहुत सारे ऐसे Portal  मौजूद हैं जिसकी सहायता से आप अपना  बिजली बिल ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। हम यहां पर आपको कुछ सरल और आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं।

  • Phonepe
  • Paytm
  • UPI
  • Google pay 
  • Debit card
  • Credit card
  • Net banking
  • Customer Service Point 

उत्तर प्रदेश ग्रामीण Bijli Bill kaise Check Kare?

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं और आप का बिजली बिल बकाया है तो आइए जानते हैं इसे कैसे चेक करना है।

  • सबसे पहले आपको  इसकी Official Website  पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
  • आपके सामने वेबसाइट का Home Page  खुल जाएगा।
Bijli Bill kaise Check Kare
  • अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको अपना 12  अंको का Account Number  डालना होगा।
  • अब Captcha Code  डाल कर Submit के विकल्प पर क्लिक करें।
Bijli Bill kaise Check Kare
  • अब आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा।
Bijli Bill kaise Check Kare
  • Bijli Bill Download  करने के लिए View/Print  के विकल्प पर क्लिक करें और अपने बिजली बिल Download  करें।
Bijli Bill kaise Check Kare

उत्तर प्रदेश शहरी क्षेत्र ( Rural ) Bijli Bill kaise Check Kare?

यदि आप शहरी क्षेत्र के निवासी हैं और आप अपना बिजली बिल घर बैठे मोबाइल फोन से जानना चाहते हैं तो नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें।

  • सबसे पहले uppclonline की Website पर जाएं, जाने के लिए यहां क्लिक करें।
  • आप अपना 10  अंको का Account Number  दर्ज करें
  • अब Captcha Code  डाल कर View के विकल्प पर क्लिक करें।
Bijli Bill kaise Check Kare
  • इस प्रकार आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

दोस्तों हमने यहां पर आपको Online Rural और Urban Area  का Bijli Bill Kaise Check Kare Online  इसके ऊपर एक सटीक जानकारी दी है। यदि आपको Bijli Bill  से संबंधित किसी प्रकार की कोई परेशानी है तो आप उनसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

हम आशा करते हैं हमारे  द्वारा  उत्तर प्रदेश बिजली बिल से संबंधित दी गई जानकारी  आपको सही लगी होगी, जानकारी पसंद आए तो इसे अपने मित्रों और परिवार जनों के साथ साझा करें ताकि वह लोग भी घर बैठे अपना बिजली बिल चेक कर सके और इसे जमा कर सकें।

FAQ Bijli Bill Check

Q1. ऑनलाइन बिजली बिल कैसे देखें?

A.  आप वेबसाइट में बताए गए तरीके से ऑनलाइन घर बैठे अपने आप बिजली का बिल चेक कर सकते हैं।

Q2. Bijli bill account number Kaise Pata Kare?

A.  बिजली बिल Account Number  पता करना बेहद ही आसान है इसके लिए आप इसके Toll Fre  नंबर 1912  पर कॉल करके पूछ सकते हैं।

Q3. बिजली बिल CA Number  कैसे पता करें?

A.   मीटर से बिजली बिल निकलवाने पर आपको एक रसीद प्राप्त होती है जिस पर आपका CA नंबर लिखा होता है।

Q4. लाइट का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

A. इसका Customer Care नंबर 1912 है जिस पर आप कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👈