Bijli Bill me Chhut Kab Aayegi: उत्तर प्रदेश के रहने वाले सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 5 जुलाई को ट्विटर के माध्यम से प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना UPPCL को लागू करने के आदेश दिए थे । इसमें बिजली बिल ब्याज 100% माफ करने का आदेश दिया गया था ।
उत्तर प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना के तहत हर साल बिजली बिल पर लगने वाले ब्याज में राहत दी जाती है । लगभग 1 महीने पहले योगी जी ने इसकी जानकारी देते हुए विभाग को आदेश दिया था ।
यदि आपका भी बिजली बिल लंबे समय से बकाया है, और उस पर बिजली बिल ब्याज भी काफी ज्यादा है, निश्चित ही आपको UP EK Must Samadhan Yojana का लाभ उठाना चाहिए । हम यहां पर आपको Bijli Bill me Chhut Kab Aayegi इसका लेटेस्ट अपडेट दे रहे हैं ।
Bijli Bill me Chhut Kab Aayegi – इसका संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | UP EK Must Samadhan Yojana |
लाभार्थी | बिजली बिल उपभोक्ता |
प्रवेश | उत्तर प्रदेश |
माफी | 100% ब्याज माफी |
वेबसाइट | uppcl.org |
आइए जानते हैं, Bijli Bill me Chhut Kab Aayegi – लेटेस्ट अपडेट के बारे में
लखनऊ उत्तर प्रदेश : लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 5 जुलाई को जारी हुए ट्वीट में ओटीएस योजना यानी एकमुश्त समाधान योजना को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था । लेकिन विद्युत विभाग द्वारा इसे प्रदेश में संचालन विलंब का नोटिस भेजा गया, और इसे जल्द से जल्द लागू करने के लिए आदेश दिया गया ।
ऐसा माना जा रहा है कि, अगस्त के अंतिम सप्ताह तक OTS योजना यानी एकमुश्त समाधान योजना को सक्रिय किया जा सकता है । इस योजना में सभी बिजली उपभोक्ता जिनका बिजली बिल लंबे समय से बकाया है उन पर लगने वाला ब्याज 100% माफ किया जाएगा ।
बिजली बिल में मिलने वाली छूट का लाभ कैसे मिलता है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है । इस जानकारी को पढ़ें ताकि छूट आने पर इसका आपको पूरा लाभ मिले ।
Bijli Bill me Chhut का लाभ कैसे उठाएं?
ओटीएस योजना यानी एकमुश्त समाधान योजना में Bijli Bill me Chhut का लाभ उठाने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –
✪ Bijli Bill me Chhut पाने के लिए uppcl.org वेबसाइट पर जाएं ।
✪ वेबसाइट पर आपको एकमुश्त समाधान योजना का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
✪ अपना बिजली बिल का अकाउंट नंबर दर्ज करें ।
✪ अपना बिजली बिल चेक करें ।
✪ आपके सामने बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा और मिली हुई छूट भी दिखाई देगी ।
✪ शेष बचा बिजली बिल आपको जमा करना है ।
सारांश :
इस प्रकार बिजली बिल में आने वाली इस ब्याज माफी छूट का लाभ उठाया जा सकता है, सभी नागरिकों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए और इस जानकारी को अपने अन्य मित्रों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ मिले ।
👇महत्वपूर्ण लिंक / Important Links👇
बिजली बिल 10 अंकों का अकाउंट नंबर बनाएं | बिजली बिल में मोबाइल नंबर लगाएं |
बिजली बिल माफी रजिस्ट्रेशन करें | श्रम कार्ड पैसा चेक करें |
Bijli Bill me Chhut Kab Aayegi से संबंधित प्रश्न – FAQ
एकमुश्त समाधान योजना कब शुरू होगी?
उत्तर प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं ।
यूपी में बिजली बिल छूट कब लागू होगी?
उत्तर प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत ही बिजली बिल छूट आती है और यह जुलाई के अंतिम सप्ताह में आने की संभावनाएं हैं ।