Bijli Bill New Meter: बड़ी खबर ! देशभर में बिजली का नया मीटर, कनेक्शन वाले ध्यान दें?

Bijli Bill New Meter : देशभर में बिजली विभाग ने नया नियम को लागू करते हुए बड़ा बदलाव कर दिया है । अब कोई भी बिजली उपभोक्ता बिजली की चोरी नहीं कर पाएगा । यह आपका भी बिजली कनेक्शन है, तो आपको भी इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा ।

हाल ही में विद्युत विभाग द्वारा ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि, बिजली विभाग सभी पुराने bijli meter को हटाकर Bijli Bill New Meter लगाएगी । पुराने बिजली मीटर में लोगों ने बिजली चोरी करने का नया तरीका अपना लिया था ।

इस बार विभाग द्वारा जारी किए गए Bijli Bill New Meter एकदम हाईटेक और नई टेक्नोलॉजी के साथ जारी किए गए हैं । यह मीटर लगने के बाद कोई भी नागरिक बिजली बिल में हेराफेरी नहीं कर पाएगा ।

Bijli Bill New Meter
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Bijli Bill New Meter – से संबंधित जानकारी

आर्टिकल का नामBijli Bill New Meter
विभागविद्युत विभाग
जानकारीLatest Bijli Bill News
लाभार्थीबिजली कनेक्शन ग्राहक
फीसकोई शुल्क नहीं

बिजली विभाग ने जारी किया नया आदेश लगाए जाएंगे Bijli Bill New Meter

विद्युत विभाग द्वारा अब उन जगहों को चिन्हित किया जाएगा जहां पर, बिजली कनेक्शन लगे हुए हैं लेकिन फिर भी बिजली बिल 100 या ₹200 से कम आता है । उन सभी जगहों पर ज्यादातर पुराने बिजली मीटर लगे हुए हैं, विभाग ने ऐसे कनेक्शन धारकों की एक सूची तैयार की है ।

Bijli Bill New Meter

विद्युत विभाग अब इन सभी कनेक्शन धारकों के पुराने bijli meter को हटाकर उसकी जगह Bijli Bill New Meter लगाएगा । इस नए मीटर को लगाने के लिए विभाग द्वारा अभी कोई भी ऑफिशियल शुल्क की जानकारी नहीं दी गई है ।

विद्युत विभाग द्वारा देश में अलग-अलग स्थानों पर Smart Bijli New Meter लगाने की व्यवस्था को आरंभ कर दिया गया है । इसमें आपको प्रत्येक महीने में बिजली खर्च करने के लिए रिचार्ज भी करवाना होगा और यदि आप बिजली नहीं खर्च करते हैं तो आपको कोई भी चार्ज शुल्क नहीं देना होगा ।

इसे भी पढ़ें 👇

Bijli Bill New Account Number कैसे बनाएं यहां जाने?

उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में अब 12 अंक के अकाउंट नंबर की जगह 10 अंक का अकाउंट नंबर कर दिया गया है, नया अकाउंट नंबर कैसे बनाएं यहां जाने –

  • Bijli Bill New Account Number बनाने के लिए uppcl.org वेबसाइट पर जाएं ।
  • वेबसाइट पर Know Your New Account Number for Rural Area विकल्प पर क्लिक करें ।
  • अपनी बिजली कंपनी का चयन करें ।
  • अपना 12 अंकों का अकाउंट नंबर दर्ज करें ।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और View विकल्प पर क्लिक करें ।
  • आप का 10 अंकों का नया अकाउंट नंबर खुल कर आ जाएगा ।

अब इसी 10 अंकों के अकाउंट नंबर से आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं, पुराना अकाउंट नंबर बंद कर दिया गया है और वह अब मान्य नहीं है ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें । इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,, नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Hello, I am the author of this blog post, and I like to read and write about all the news going on in the country and the world and I have 2 years of experience in this.

Leave a Comment

👉 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👈