Bijli Bill Sikayat Kaha Kare: क्या आपका भी बिजली बिल ज्यादा आ रहा है, बिजली बिल से परेशान हो चुके हैं और अब आप इसकी शिकायत करना चाहते हैं । हम यहां पर आपको, Bijli Bill Sikayat Kaha Kare इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं ।
कई बार हमारे घरों का बिजली बिल बहुत ज्यादा आ जाता है, लेकिन ऑनलाइन हमारी किसी प्रकार से कोई भी सहायता नहीं हो पाती है ऐसे में हमें क्या करना चाहिए ताकि हमारा बिजली बिल कम हो जाए । हम आपके लिए इसका 100% सॉल्यूशन लेकर आए हैं ।
यहां पर दी गई जानकारी, Bijli Bill Sikayat Kaha Kare और कैसे करें इससे निश्चित ही आपका बिजली बिल कम हो जाएगा । इसी प्रकार की जानकारी समय पर पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।
Bijli Bill Sikayat Kaha Kare – इसका संक्षिप्त विवरण
आर्टिकल का नाम | Bijli Bill Sikayat Kaha Kare |
विभाग | विद्युत विभाग |
शिकायत प्रक्रिया | ऑफलाइन |
अधिकारी | SDO |
शिकायत का प्रकार | लिखित |
बिजली बिल ज्यादा आया है तुरंत करें यहां शिकायत – Bijli Bill Sikayat Kaha Kare
इन दिनों ज्यादातर मीटरों से निकाले गए बिजली बिल में गड़बड़ी की जा रही है, असल में जो भी मीटर से बिजली बिल निकालने आते हैं, वह आपके बिजली बिल में गड़बड़ी कर देते हैं और बाद में आपसे इसे सही करने के बहाने पैसे लेते हैं ।
इस समय ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए विद्युत विभाग ने सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं । विद्युत विभाग अपर सचिव द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यदि आपको लगता है, कि आपके द्वारा खर्च की गई बिजली से ज्यादा आपसे बिल लिया जा रहा तो – आप इसकी शिकायत कर सकते हैं ।
लेकिन लोगों के मन में यह प्रश्न रहता है, कि शिकायत कहां करें किस अधिकारी के पास करें ताकि उनकी शिकायत का समाधान जल्द से जल्द किया जाए और उन्हें किसी प्रकार का कोई पैसा भी घूस के तौर पर ना देना पड़े ।
बिजली बिल की शिकायत कहां करें?
यदि आप का बिजली बिल ज्यादा आ रहा है, नीचे बताई गई UP Bijli Bill Sikayat Kaha Kare इसकी प्रक्रिया को पढ़ें और उसी प्रक्रिया के आधार पर शिकायत करें –
✪ सबसे पहले अपने मीटर की रीडिंग की वीडियो बना ले ।
✪ अब अपने पुराने जमा किए हुए बिजली बिल को साथ में ले ले ।
✪ वर्तमान बिजली बिल की रसीद को भी साथ में अवश्य ले जाएं ।
✪ अब इन सभी दस्तावेजों को ले जाकर अपने विद्युत विभाग के SDO अधिकारी के पास जाएं ।
✪ अधिकारी को अपने बिजली बिल की रसीद और मीटर रीडिंग की वीडियो को दिखाएं ।
✪ आपका बिजली बिल गलत तरीके से आया है तो 100% आपका बिजली बिल कम किया जाएगा ।
सारांश:
यह 100% बिजली बिल कम करने का तरीका है, यदि आप का बिजली बिल गलत बन रहा है तो । हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई UP Bijli Bill Sikayat Kaha Kare जानकारी से आप संतुष्ट होंगे इसे अपने मित्रों को भी शेयर करें अन्य लोगों में भी जानकारी को साझा करें व्हाट्सएप पर शेयर करें ।
महत्वपूर्ण लिंक / Important Links
यूपी बड़ी भर्ती ! 52,699 पदों पर | बिजली बिल नया नंबर प्राप्त करें |
ऑनलाइन लाखों रुपए कमाए | बिजली बिल माफी यहां देखें |