E Shram Card : ई श्रम कार्ड पूरे भारत देश में लगभग सभी श्रमिकों ने अपना श्रम कार्ड बनवाया था, जिसमें 10% श्रम कार्ड पर ₹1000 ट्रांसफर किए गए थे । वर्ष 2024 चुनाव को मद्देनजर रखते हुए एक बार फिर ₹1000 ट्रांसफर करने की योजना बनाई जा रही है ।
श्रम कार्ड में 20 से 25 योजनाओं के लाभ शामिल किए गए हैं । इन योजनाओं का लाभ उन्हीं को मिलेगा जिन्होंने अपने श्रम कार्ड आधार कार्ड और बैंक खाते को एक साथ लिंक करवाया है । आइए जानते हैं, E Shram Card के New Update के बारे में ।
श्रम कार्ड में मिलने वाली इन सभी योजनाओं को पाने के लिए, eshram.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने हैं । लेकिन श्रम कार्ड के ₹1000 पाने के लिए आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट upssb.in के माध्यम से जानकारी प्राप्त होगी उसका पूरा तरीका नीचे समझाया गया है ।
E Shram Card – का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना |
योजना का लाभ | ₹1000 श्रमिक भत्ता |
लाभार्थी | सभी श्रम कार्ड धारक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
वेबसाइट | upssb.in |
खुशखबरी ! ई-श्रम कार्ड के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, सरकार देने जा रही है ₹1000 – E Shram Card
e shram card कि 20 से 25 योजनाओं का लाभ पाने के लिए eshram.gov.in वेबसाइट पर जाएं । वेबसाइट पर schemes के विकल्प में Social Security Welfare Schemes पर क्लिक करें और सभी तमाम योजनाओं की जानकारी आ जाएगी ।
इसमें आपको उन योजनाओं के बारे में पात्रता और उसके लाभ तथा आवेदन की पूरी प्रक्रिया मिल जाएगी । किसी भी योजना का लाभ पाने के लिए योजना के बारे में पहले सही जानकारी प्राप्त करें तभी उस योजना में आवेदन करें ।
इसे भी पढ़ें 👉 UP Bijli Bill Mafi Kab Hogi: उत्तर प्रदेश में बिजली बिल माफी शुरू, किसका और कितना बिल होगा माफ?
इसे भी पढ़ें 👉 PM Yasasvi Scholarship Yojana 2023: छात्रों को 1.25 लाख रुपए की स्कॉलरशिप दे रही है सरकार, यहां करें आवेदन?
इसे भी पढ़ें 👉 UP Shram Card List : यूपी में श्रमिकों को भेजे गए ₹500, यहां देखें पैसा
आवश्यक दस्तावेज
» आधार कार्ड
» श्रम कार्ड
» बैंक पासबुक
» मोबाइल नंबर
जल्द सरकार देगी श्रम कार्ड के ₹1000 सभी के खाते में
E Shram Card योजना में आने वाले ₹1000 सरकार ने जारी किया नया अपडेट, देश में 2024 में आगामी चुनाव है इसलिए सरकार चाहती है कि श्रमिक और मजदूरों के बैंक खाते में श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के ₹1000 फिर से दिए जाएं । हालांकि अभी इस योजना पर विचार विमर्श चल रहा है और 10 से 15 दिनों में इस पर पूर्ण निर्णय आ जाएगा ।
लेकिन यह पैसा उन सभी को नहीं मिलेगा जिन्होंने श्रम कार्ड बनवाया है बल्कि सिर्फ उन्हें ही दिया जाएगा जो किसी ना किसी श्रम कार्य को करते हैं और अपने श्रम कार्ड में उस कार्य को दर्शाया है । ऐसे लोगों की एक नई सूची तैयार की गई है और उन्हीं लोगों को ₹1000 ट्रांसफर किए जाएंगे ।
इसे भी पढ़ें 👉 UP Rojgar Mela 2023: यूपी बेरोजगार 8वीं, 10वीं, 12वीं पास नौकरी की तलाश करने वालो के लिए रोजगार मेला शुरु