e Shram Card Payment Status : नमस्कार क्या आपने अपना ई श्रम कार्ड बनवाया था, अगर आपके पास भी ई श्रम कार्ड है, तो आपको भी अगस्त महीने के श्रम कार्ड के पैसे भेजे गए होंगे । यहां पर आपको e Shram Card Payment Status से संबंधित जानकारी दी गई कि कैसे अपना पैसा चेक करें ।
श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत श्रम विभाग एवं रोजगार मंत्रालय ने देश में करोड़ों लोगों के श्रम कार्ड बनाए थे । श्रम कार्ड पर 20 से ज्यादा योजनाओं के लाभ दिए जाते हैं । इन सभी योजनाओं में श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत नगद पैसे भेजे जाते हैं ।
इस महीने के अगस्त श्रम कार्ड पेमेंट को ट्रांसफर कर दिया गया है, जिसमें ₹500 से लेकर ₹1000 श्रमिकों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं । यह पैसा आप अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं इसकी विधिवत जानकारी यहां दी गई है ।
e Shram Card Payment Status – का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना |
आर्टिकल | e Shram Card Payment Status |
भेजी गई राशि | 500 से ₹1000 |
Payment Mode | Online |
Website | upssb.in |
ई श्रम कार्ड पर भेजे गए ₹1000 यहां देखें e Shram Card Payment Status
सभी ई श्रम कार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि, अगस्त महीने में श्रम कार्ड में सरकार और श्रम विभाग द्वारा ₹500 से लेकर ₹1000 की धनराशि ट्रांसफर की गई है । यह पैसा ऑनलाइन DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया गया है इसके लिए सरकारी वेबसाइट upssb.in पर पेमेंट का स्टेटस देखा जा सकता है ।
अपने e Shram Card Payment Status को चेक करने के लिए आपके पास श्रम कार्ड से लिंक Mobile Number होना चाहिए । श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के सहायता से मोबाइल से अपना पैसा चेक कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे –
ऐसे चेक करें अपना e Shram Card Payment Status मोबाइल से घर बैठे
आप सभी को सूचित किया जाता है कि, यहां बताई गई श्रम कार्ड के पैसे को चेक करने की प्रक्रिया को पढ़ें और इसी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट के माध्यम से पैसा चेक करें –
✪ e Shram Card Payment Status चेक करने के लिए upssb.in वेबसाइट पर जाएं ।
✪ वेबसाइट पर श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना पर क्लिक करें ।
✪ अब अपना श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें ।
✪ सर्च बटन पर क्लिक करें ।
✪ अब आपके सामने श्रम कार्ड का वर्तमान स्टेटस खुलकर आ जाएगा ।
ध्यान दें :- यहां पर आप सिर्फ उसी नंबर से पैसा चेक कर सकते हैं, जो नंबर आप के श्रम कार्ड से लिंक होगा, यदि नंबर लिंक नहीं होगा तो पैसा चेक नहीं कर सकते हैं ।
इसे पढ़ें 👇
श्रम कार्ड पेमेंट से संबंधित प्रश्न
☞ मुझे श्रम कार्ड की कोई भी किस्त क्यों नहीं मिली?
अगर अभी तक आपको श्रम कार्ड का कोई भी पैसा नहीं मिला है अपने श्रम कार्ड में केवाईसी पूरी कराएं ।
☞ श्रम कार्ड में केवाईसी कैसे करें?
श्रम कार्ड की केवाईसी के लिए अपने बैंक खाते से आधार को लिंक करें और उसे बैंक खाते को श्रम कार्ड से लिंक करें ।