E Shram Card Payment : केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर सभी श्रमिकों के लिए श्रम कार्ड योजना शुरू की थी, इस योजना में प्रत्येक श्रमिक को हर महीने ₹500 देने का वादा किया गया था । सभी श्रमिकों को यह पैसा श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत दिया जाता है, सभी श्रमिकों को पैसा भेजा गया है, यहां E Shram Card Payment Status चेक करें ।
अब तक देश में 28 करोड़ 95 लाख श्रमिक कार्ड बनाए जा चुके हैं, श्रम कार्ड में श्रमिक भरण-पोषण भत्ता के साथ ही अन्य 15 से 20 योजनाओं का भी लाभ दिया जाता है जिसमें आवास योजना, फ्री इलाज योजना, शिक्षा व्यवस्था योजना इसी प्रकार की तमाम महत्वपूर्ण योजनाएं दी जाती हैं ।
क्या आप भी अपना E Shram Card Payment Status घर बैठे चेक करना चाहते हैं, इसके लिए आपके पास श्रम कार्ड और श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर उपलब्ध होना चाहिए ।
E Shram Card Payment का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | श्रमिक कार्ड योजना 2023 |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार ने |
लाभार्थी | सभी श्रमिक मजदूर श्रम कार्ड धारक |
लाभ | आवास, पेंशन, श्रमिक भत्ता स्वास्थ्य बीमा, पढ़ाई के लिए पैसा |
श्रम कार्ड की किस्त | ₹1000 |
वेबसाइट | eshram.gov.in |
श्रमिकों को भेजा गया 1 हजार रुपए, घर बैठे मोबाइल से चेक करें पैसा
सभी श्रम कार्ड धारकों को सूचित करते हुए यहां पर, E Shram Card Payment Status यानी श्रम कार्ड पैसे की स्थिति चेक करने के बारे में विस्तार से बताया गया है । श्रम कार्ड में भेजे गए पैसे को अब आप अपने घर से मोबाइल फोन से ही चेक कर सकते हैं, इसके लिए सरकार ने वेबसाइट शुरू की है ।
सभी श्रम कार्ड धारकों को अपना श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए Online प्रक्रिया को अपनाना होगा, जिसकी विधिवत जानकारी यहां दी गई है । इसके लिए आपके पास श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर साथ में होना चाहिए ।
नीचे आपको वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक दिया गया है, दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके आप डायरेक्ट ही अपना पैसा चेक कर पाएंगे लेकिन पहले चेक करने की प्रक्रिया को पूरा पढ़ें । 👉 यूपी के ई श्रम कार्ड धारकों को पैसा मिलना शुरू, इंतजार हुआ खत्म
ऐसे चेक करें अपना E Shram Card Payment Status घर बैठे मोबाइल से
e shram card का पैसा चेक करने की प्रक्रिया यहां बताई गई है, इस प्रक्रिया को पढ़ें और अपना पैसा चेक करें –
✪ E Shram Card Payment Status चेक करने के लिए upssb.in वेबसाइट पर जाएं ।
✪ वेबसाइट पर श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना पर क्लिक करें ।
✪ श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर लिखें ।
✪ सर्च बटन पर क्लिक करें ।
✪ सर्च बटन पर क्लिक करते ही E Shram Card Payment Status का विवरण खुलकर आ जाएगा ।
इस वेबसाइट पर सिर्फ वही व्यक्ति पैसा चेक कर सकता है, जिसने अपने श्रम कार्ड बनवाया था और उसके पास श्रमिक कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर मौजूद है । पैसा चेक करने के लिए आपके पास वही मोबाइल नंबर होना चाहिए और वही मोबाइल नंबर आप वेबसाइट में लिखेंगे ।
महत्वपूर्ण लिंक / Important Links
बिजली बिल माफी यहां देखें | घरेलू बिजली बिल माफी यहां देखें |
फ्री बिजली का लाभ उठाएं | श्रम कार्ड की वेबसाइट पर जाएं |
श्रम कार्ड पैसे की स्थिति से संबंधित प्रश्न उत्तर
☞ Mera Shram Card ka Paisa Kyo Nahi Aayaa?
यदि आपका श्रम कार्ड का पैसा नहीं आया है, आप इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं ।
☞ श्रम कार्ड का टोल फ्री नंबर क्या है?
श्रम कार्ड में किसी भी सहायता शिकायत के लिए Phone number: (011) 23389928 पर फोन करें ।