E Shram Card : देश में करोड़ों लोगों ने अपना श्रम कार्ड बनवाया था, यदि आपने अपना श्रम कार्ड बनवाया है, तो आपके लिए यह जानना अत्यंत आवश्यक है, कि श्रम कार्ड पर हर महीने ₹3000 का लाभ दिया जाता है । यह लाभ कैसे मिलेगा और किसे मिलेगा यहां पर आपको इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध की गई है ।
देश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी श्रम कार्ड धारकों को, श्रम कार्ड के अंतर्गत 20 योजनाओं का लाभ दिया जाता है, जिसमें श्रमिक पेंशन योजना भी शामिल है । इस पेंशन में ₹3000 महीना श्रमिकों को पेंशन दी जाती है । यदि आप भी श्रमिक पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो प्रक्रिया को पढ़ें ।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा E Shram Card Yojana को शुरू किया गया, जिसमें आवास पेंशन शिक्षा स्वास्थ्य जैसी विभिन्न योजनाओं का लाभ एक ही कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को दिया जा रहा है ।
E Shram Card का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | श्रमिक पेंशन योजना |
लाभार्थी | E Shram Card वाले |
पेंशन की राशि | ₹3000 महीना |
आवेदन प्रक्रिया | Online |
वेबसाइट | eshram.gov.in |
किसी मिलेगा e shram card पेंशन योजना के ₹3000 का लाभ
नमस्कार यदि आपने श्रम कार्ड बनवाया था, आपके लिए, महत्वपूर्ण जानकारी श्रम विभाग द्वारा दी गई है, जिसमें सभी श्रमिकों का जिन्होंने अपना श्रम कार्ड बनवाया है, उन्हें हर महीने ₹3000 पेंशन का लाभ दिया जाएगा इस पेंशन का लाभ लेने के लिए श्रमिक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए ।
श्रमिक के पास कोई भी चार पहिया वाहन शहर में कोई प्लाट या इनकम टैक्स ना भरता हो । श्रमिक कोई पेंशन योजना का लाभ ना प्राप्त कर रहा हो । इस पेंशन का लाभ ऐसे छात्र भी उठा सकते हैं जो पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम वर्क भी करते हैं और अपना श्रम कार्ड बनवाया है । इसे भी पढ़ें 👉 घरेलू बिजली बिल किया जा रहा है माफ उठाया लाभ
कैसे मिलेगा E Shram Card पेंशन का लाभ है?
श्रम कार्ड की हर महीने ₹3000 की पेंशन पाने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को पढ़ें, और आवेदन करें –
✪ श्रम कार्ड पेंशन पाने के लिए eshram.gov.in वेबसाइट पर जाएं ।
✪ वेबसाइट में Register on maandhan.in विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ वेबसाइट पर Apply Pension पर क्लिक करें ।
✪ अब अपना आधार नंबर और श्रम कार्ड नंबर लिखकर सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
✪ आवश्यक जानकारी जैसे नाम पता मोबाइल नंबर बैंक डिटेल लिखकर सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
अब आपकी श्रमिक पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया सफल हो चुकी है, और आप श्रमिक पेंशन योजना का लाभ लेने के पात्र बन चुके हैं । इसे भी पढ़ें 👉 सभी श्रमिकों को भेजे गए ₹500 चेक करें पैसा
महत्वपूर्ण लिंक / Important Link
श्रम कार्ड पेंशन से संबंधित प्रश्न – FAQ
☞ श्रम कार्ड में कितने रुपए पेंशन मिलेगी?
श्रम कार्ड पर सभी श्रमिकों को ₹3000 की पेंशन का लाभ दिया जाता है, यह पेंशन हर महीने दी जाती है ।
☞ श्रमिक पेंशन के लिए आवेदन कहां करें?
श्रमिक पेंशन पाने के लिए maandhan.in वेबसाइट पर आवेदन करें ।