EK Must Samadhan Yojana ots Registration: आज से UP बिजली बिल माफी शुरू हो गई है, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन फटाफट

EK Must Samadhan Yojana ots Registration : अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना एकमुश्त समाधान योजना शुरू हो चुकी है । आज 8 नवंबर 2023 से UP Bijli Bill Mafi का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है । अप बिजली बिल माफी का लाभ कैसे मिलेगा रजिस्ट्रेशन कैसे होगा इसकी जानकारी यहां है ।

आप सभी को सूचित किया जाता है कि जिनके भी बिजली बिल बकाया है, वह अपना EK Must Samadhan Yojana ots Registration दी गई निश्चित तारीख से पहले कर लें । आईए जानते हैं कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे होगा और बिजली बिल की छूट कैसे मिलेगी ।

EK Must Samadhan Yojana ots Registration – इसका संक्षिप्त विवरण

योजना का नामउत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना OTS
किसने शुरूउत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन
लाभ100% Surcharge Mafi
uppcl ots scheme 2023
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ता
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाOnline
Official Websitewww.uppcl.org
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आज से यूपी में शुरू हो गई बिजली बिल की माफी तुरंत करें रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ता जिनका भी बिजली बिल बकाया है और लंबे समय से वह इंतजार कर रहे थे कि “bijli bill mafi kab hogi” अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है, आज 8 नवंबर 2023 से बिजली बिल की माफी शुरू हो चुकी है । बिजली बिल माफी के लिए आपके पास 10 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर होना चाहिए ।

EK Must Samadhan Yojana ots Registration

बिजली बिल माफी का लाभ कैसे मिलेगा आपकी सुविधा के लिए हमने इस आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताई है, ताकि आप अपना EK Must Samadhan Yojana ots Registration आसानी से कर सकें ।

चुटकियों में बनाएं नया UP बिजली बिल अकाउंट नंबर, इसी से मिलेंगे सारे फायदे

OTS रजिस्ट्रेशन की Last Date

OTS रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है, यदि इस तारीख तक आप अपना बिजली बिल का मन भी का लाभ नहीं लेते हैं, तो आपको एक साल इंतजार करना पड़ेगा ।

इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें ताकि सभी लोगों को इस बिजली बिल माफी का लाभ मिले ।

5 मिनट में मीटर नंबर से अकाउंट नंबर निकाले

EK Must Samadhan Yojana ots Registration Kaise Kare

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना OTS Registration करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करें –

  • uppcl ots registration online के लिए गूगल में सर्च करें www.uppcl.org ।
  • वेबसाइट पर “OTS पंजीकरण सामान्य प्रकरण” पर क्लिक करें ।
  • अब अपना District यानी जिला सेलेक्ट करें ।
  • अब अपना 10 अंकों का अकाउंट नंबर दर्ज करें ।
  • अब कैप्चा कोड दर्ज करके Check Eligibility पर क्लिक करें ।
  • अब आपको बधाई का मैसेज मिलेगा अब Proceed पर क्लिक करें ।
  • अब इस प्रकार से नया पेज खुल जाएगा यहां आपके लॉगिन करना होगा ।
  • Login और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आपको यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे देखकर समझ सकते हैं ।
  • Login करने के बाद आप इस बिजली बिल माफी का लाभ ले सकते हैं ।

इस प्रकार आप EK Must Samadhan Yojana ots Registration घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं और अपनी बिजली बिल की छूट प्राप्त कर सकते हैं ।

बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करें मोबाइल से सिर्फ 5 मिनट में

सारांश:

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको एकमुश्त समाधान योजना का Registration करने की प्रक्रिया समझाइ है । इस प्रक्रिया से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि इसी प्रकार की जानकारी आपको समय पर मिले ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👈