अब Gav Ka Bijli Bill Check करने के नियमों में बदलाव कर दिया गया है । यदि आप एक ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं और आपका बिजली कनेक्शन था तो आपको यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि अब आप अपना Gav Ka Bijli Bill Check करने के लिए क्या करें और बिजली बिल कैसे जमा करें ।
हम यहां पर आपको, Gav Ka Bijli Bill Check करने के तरीके के साथ-साथ जमा करने की पूरी जानकारी दे रहे हैं । हाल ही में विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है ।
अब ग्रामीण क्षेत्रों में 12 अंकों की जगह 10 अंकों का बिजली अकाउंट नंबर जारी किया गया है इसी नंबर के सहायता से अब दूसरी वेबसाइट के माध्यम से बिजली बिल चेक होगा ।
Gav Ka Bijli Bill Check – इसका संक्षिप्त विवरण
विभाग का नाम | विद्युत विभाग |
आर्टिकल का नाम | Gav Ka Bijli Bill Check |
प्रक्रिया | Online |
चेक करने का नंबर | 10 अंकों का |
वेबसाइट | uppclonline.com |
अब 12 अंकों की जगह 10 अंकों से होगा Gav Ka Bijli Bill Check
अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल चेक करने के लिए आप सभी का 12 अंकों का बिजली अकाउंट नंबर जारी किया गया था । लेकिन उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग द्वारा हाल ही में 12 अंकों की जगह अब 10 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर जारी किया गया है ।
यदि आपने अभी तक 10 अंकों का नया नंबर प्राप्त नहीं किया है नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें और आज ही अपना 10 अंकों का नया अकाउंट नंबर प्राप्त करें ।
यदि आप किसी भी समय बिजली विभाग से संबंधित कोई अन्य जानकारी पानी के लिए टोल फ्री नंबर खोजना चाहते हैं तो आप 1912 पर फोन कर सकते हैं ।
इसे भी पढ़ें आपके लिए👇
गांव का बिजली बिल कैसे चेक करें?
नमस्कार ग्रामीण नागरिक, Gav Ka Bijli Bill Check करने की पूरी प्रक्रिया नीचे चरण बद्ध दिए गए चरणों को पढ़ें और चेक करें बिजली बिल –
- Gav Ka Bijli Bill Check करने के लिए गूगल में सर्च करें uppclonline.com या नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें ।
- वेबसाइट के होम पेज पर Insta Bill Check के विकल्प पर क्लिक करें ।
- अपना जिला चयन करें ।
- अब अपना 10 अंकों का अकाउंट नंबर दर्ज करें ।
- अब कैप्चा कोड दर्ज करें ।
- अब View के विकल्प पर क्लिक करें ।
- आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा ।
उपरोक्त, बताई गई प्रक्रिया के आधार पर आप घर बैठे अपने Gav Ka Bijli Bill Check कर सकते हैं ऑनलाइन माध्यम से ।
महत्वपूर्ण लिंक / Important Links
बिजली बिल चेक करने के लिए | यहां क्लिक करें |
FAQ’s – Gav Ka Bijli Bill Check Kaise Kare?
गांव का बिजली बिल किस वेबसाइट पर चेक होगा?
गांव का बिजली बिल अप uppclonline.com वेबसाइट पर चेक होगा ।
गांव का बिजली बिल चेक करने का अकाउंट नंबर कितने अंको का होता है?
ग्रामीण बिजली बिल चेक करने का अकाउंट नंबर 10 अंकों का होता है ।