Gharelu Bijali Bill Mafi Kab Hogi : यदि आप भी उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं, तो आपके लिए अत्यंत खुशखबरी वाली खबर है । प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 2 जुलाई को ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके Gharelu Bijali Bill Mafi की जानकारी दी गई है । मुख्यमंत्री में योगी आदित्यनाथ जी ने ek must samadhan yojana को लागू करने के आदेश दिए ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना को लागू करने के लिए जल्द से जल्द विभाग को आदेश दिए । उत्तर प्रदेश में प्रति वर्ष ek must samadhan yojana के अंतर्गत की घरेलू और कमर्शियल कनेक्शन ऊपर बिजली बिल माफी का लाभ दिया जाता है ।
यदि आपका भी बिजली बिल बकाया है, तो आपको भी अब यूपी बिजली बिल माफी का लाभ मिलेगा । लाभ लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन है आइए जानते हैं, Gharelu Bijali Bill Mafi Kab Hogi विस्तार से ।
Gharelu Bijali Bill Mafi Kab Hogi – का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | Gharelu Bijali Bill Mafi Kab Hogi |
लाभार्थी | बिजली उपभोक्ता |
लाभ | बिजली बिल सरचार्ज माफी |
माफी | 100% सरचार्ज माफी |
वेबसाइट | uppcl.org |
घरेलू बिजली ग्राहकों को मिलेगा Gharelu Bijali Bill Mafi का लाभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उत्तर प्रदेश में कितना बिल बकाया है, उस पर विभाग को जल्द से जल्द माफी देने का आदेश दिया गया है । उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रदेश में बिजली बिल जमा कराने की कवायद शुरू कर दी गई है ।
ऐसे में उन लोगों को राहत मिलेगी दिन का बिजली बिल लंबे समय से बकाया था, लेकिन छूट के न चलते अपना Bijli Bill जमा नहीं कर पाए । मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए साझा की । उत्तर प्रदेश में हर साल एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत Bijli Bill Maf किया जाता है, और लोगों से बिजली बिल जमा कराया जाता है ।
इसे भी पढ़ें 👇
घरेलू बिजली बिल छूट पाने के लिए क्या करें?
सभी ऐसे ग्राहक जिनका घरेलू बिजली बिल बकाया है वह, नीचे दी गई प्रक्रिया को पढ़ें और अपना बिजली बिल माफी का लाभ देखें –
- Gharelu Bijali Bill Mafi का लाभ पाने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर जाएं ।
- वेबसाइट पर insta bill payment पर क्लिक करें ।
- अपना Discom Name सिलेक्ट करें ।
- अब 10 अंकों का बिजली बिल अकाउंट नंबर दर्ज करें ।
- अब कैप्चा कोड भरकर View बटन पर क्लिक करें ।
- आपका बकाया बिजली बिल छूट के साथ खुलकर आ जाएगा ।
आवश्यक जानकारी : कभी भी पूरा बिजली बिल विभाग द्वारा माफ नहीं किया जाता है बिजली बिल पर लगने वाले ब्याज को माफ कर दिया जाता है जो 100% माफ किया जाता है इसे ही सरचार्ज माफी कहते हैं ।
बिजली बिल माफी से संबंधित प्रश्न
UP बिजली बिल में छूट कब आएगी 2023?
मुख्यमंत्री द्वारा 2 जुलाई को बिजली बिल माफी का आदेश देते हुए विभाग को आदेश दिया गया है जल्द से जल्द प्रदेश में अगस्त के अंत तक बिजली बिल माफी शुरू हो जाएगी ।
क्या 2023 में बिजली का बिल माफ होगा?
हां 2023 में बिजली बिल माफ किया जाएगा ।