गरीबों को अपना मकान बनाने के लिए सरकार ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीनों को फ्री में देगी । सरकार का उद्देश्य उन सभी लोगों के पास स्वयं का पक्का मकान और घर होना चाहिए जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है । स्कीम के अंतर्गत Gram Samaj की Jamin पर गरीबों के आवास बनाए जाएंगे ।
योजना के अंतर्गत लखनऊ विशेष संवाददाता के अनुसार राज्य सरकार औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत इस अहम कदम को उठाने जा रही है । हुई बातचीत के दौरान गरीबों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ऐसे लोगों को चयनित किया जाएगा जिनके पास स्वयं की जमीन नहीं है, जिस पर वह अपना एक छोटा सा घर बना सके ।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए विकास प्राधिकरण के अंतर्गत प्रदेश में ग्राम समाज की जितनी भी भूमि खाली पड़ी है, या किसी भूमाफिया ने कब्जा कर रखा है, उसको अब गरीबों को देने का ऐलान किया गया है ।
भू माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश में जितनी भी ग्राम समाज की जमीनों पर भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है, उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं । यदि किसी व्यक्ति ने ग्राम समाज की जमीन पर जबरन कब्जा किया हुआ है, जबकि वह पहले से ही समर्थ है उस पर सरकार केस करके जेल तक उसे पहुंचाएगी ।
जब से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तब से सरकार ने गरीबों को ध्यान में रखकर बड़े-बड़े अहम फैसले लिए हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गुरुवार को आवास विभाग को यह सूचित किया कि जिस ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम समाज की जमीन पड़ी हुई है उसे चिन्हित करें ।
इसे भी पढ़ें 👇
कब तक मिलेगी Gram Samaj Jamin गरीबों को?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम विकास प्राधिकरण को आदेश देते हुए जल्द से जल्द सभी ग्रामीण क्षेत्रों में खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीनों को चिन्हित करने का आदेश दे दिया है । इस कार्य को वर्ष 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं ।
सभी गरीबों को घर बनाने के लिए ग्राम समाज की जमीन है 2024 से मिलनी शुरू हो जाएंगी इसके लिए सूची के माध्यम से जारी नामों को शामिल किया जाएगा । इसका सर्वे ग्राम प्रधान अधिकारी और ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा । यदि कोई अधिकारी इस में धोखाधड़ी करेगा तो उस पर ठोस कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं ।