Jio AirFiber : जिओ लांच कर रहा है सस्ता AirFiber, जाने इसकी कीमत और लॉन्च डेट…

Jio AirFiber : जैसा कि आप सभी को पता होगा कि, जिओ ने टेलीकॉम सेक्टर में सभी को पछाड़ दिया है, जिओ अब टेलीकॉम सेक्टर में एक नया धमाका करने जा रहा है, अपना नया Jio AirFiber Launch करके, जानेंगे इसकी कीमत और लॉन्च डेट के बारे में सब कुछ विस्तार से और क्या इससे स्पीड मिलेगी ।

जिओ ने जब से मार्केट में अपना पैर जमाया है तब से बड़ी-बड़ी टेलीकॉम कंपनियां airtel, idea, vodafone, जैसी कंपनियों को मुंह की खानी पड़ी है । लंबे समय से यह कंपनियां लोगों को लूट रही थी और इतना महंगा डाटा बेचती थी कि लोग इसे जरूरत के लिए ही इस्तेमाल करते थे ना कि मनोरंजन के लिए ।

ऐसे में जिओ टेलीकॉम के आने से इंटरनेट के रिचार्ज से लेकर कॉलिंग तक इतने सस्ते हो गए कि लोग आसानी से इसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं । जिओ ने एयरटेल को कड़ी टक्कर देने के लिए फाइबर सेक्टर में भी अपना कम जमा दिया है । जिओ अपना Jio AirFiber लॉन्च करने जा रहा है ।

Jio AirFiber
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जाने कब होगी Jio AirFiber की लॉन्चिंग

आप सभी को बता दें कि, Jio AirFiber लॉन्चिंग के लिए एनुअल मीटिंग होने वाली है और इस मीटिंग के दौरान, AirFiber की लॉन्चिंग भी की जा सकती है मिली जानकारी के अनुसार जिओ अपना नया AirFiber महीने के अंतिम सप्ताह में लॉन्च कर सकता है ।

क्या होगी Jio AirFiber की कीमतें

एयरटेल द्वारा लांच किए जाने वाले इस जियो और फाइबर की कीमतें, इसकी शुरुआती कीमत 799 बताई जा रही है और यदि आप इसका 6 महीने का प्लान लेते हैं तो आपको 4434 रुपए देने होंगे । वहीं पर Jio AirFiber की शुरुआती कीमत 20% तक कम होगी और रिपोर्ट के अनुसार आपको इसके 6 महीने के प्लान के लिए सिर्फ 3650 रुपए ही देने होंगे, साथ ही आपको जिओ एप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे ।

क्या होता है Jio AirFiber

यदि आपको नहीं पता है कि AirFiber क्या होता है तो आपको बता दें यह एक नई टेक्नोलॉजी ऑप्टिकल फाइबर होती है, जिसमें और AirFiber रिसीवर होता है । इस डिवाइस में 5G सिम मिलेगी जो आपके स्मार्टफोन के wifi से कनेक्ट होगी ।

इसमें ग्राहकों को 1 GBPS की स्पीड मिलती है, इसके लिए आपको किसी भी ऑप्टिकल फाइबर वायर की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि यह wireless डिवाइस है ।

इसे भी पढ़ें👇

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👈