Lucknow Bijli Bill News : लखनऊ में बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही शुरू हो चुकी है, सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है लेसा की टीमें 5 महीने तक लगातार बिजली बिल जमा करने वाले लोगों का मीटर उतार रही हैं ।
यदि आप भी लखनऊ जिले के रहने वाले हैं तो आपके लिए भी यह खबर महत्वपूर्ण है, उतारे गए मीटरों की लैब में रीडिंग के आधार पर बिजली बिल जनरेट होगा, और यह बिजली बिल जमा करने के बाद कनेक्शन स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा ।
यदि आप भी बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बचना चाहते हैं, और यह जानना चाहते हैं कि लखनऊ के कौन सा क्षेत्र इस कार्रवाई के अंतर्गत आ रहे हैं तो यहां की जानकारी को पूरा पढ़ें ताकि पहले से ही सतर्क हो सके ।
Lucknow Bijli Bill News का संक्षिप्त विवरण
कार्यवाही का नाम | बिजली कनेक्शन अस्थाई रूप से बंद |
कंपनी | लेसा |
क्षेत्र | लखनऊ जिला |
उपभोक्ता | 139000 |
प्रदेश | उत्तर प्रदेश |
लखनऊ में 5 महीने तक बिल जमा नहीं करने पर लेसा उतारेगी मीटर
लखनऊ जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है, असल में जिन उपभोक्ताओं ने 5 महीने तक अपना बिजली भुगतान नहीं किया है उनके कनेक्शन काटने तथा उनके मीटर उतारने के लिए लेसा अपनी टीम भेज रही है । इन मीटरों को लैब में ले जाकर इनकी रीडिंग के आधार पर बिल जनरेट करके कनेक्शन को स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा ।
इसके लिए तीन श्रेणियों में उपभोक्ताओं को बांटा गया है, लेसा सिस गोमती क्षेत्र में लगभग 45000 उपभोक्ता, दूसरी श्रेणी में 1 से 50 यूनिट वाले लगभग 48000 उपभोक्ता तथा तीसरी श्रेणी में 51 से 100 यूनिट वाले 54000 उपभोक्ता हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही ट्रांस गोमती में भी ऐसे उपभोक्ताओं की लिस्ट बनाई जाएगी जो कम रेडिंग वाले या संदिग्ध उपभोक्ता हैं इसकी जानकारी चीफ इंजीनियर संजय जैन ने दी है ।
मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें?
अब आप घर बैठे अपना मोबाइल फोन से ही अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे –
✪ बिजली बिल चेक करने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर जाएं ।
✪ वेबसाइट पर बिल भुगतान बिल देखें विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ अब अपना 10 अंकों का Account Number दर्ज करें ।
✪ अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका बकाया बिजली बिल खुल जाएगा ।
बिजली बिल से संबंधित अन्य जानकारियां ने पढ़ें
यूपी बिजली बिल माफी यहां देखें | किसानों को फ्री बिजली |
31 जुलाई तक बिजली शुल्क माफ | बिजली बिल माफी कब होगी यहां देखें |