Mnrega Pashu Shed Yojana: ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र सभी जगहों पर पशुपालन किया जाता है जिससे विभिन्न प्रकार के लाभ लिए जाते हैं जिसमें दुग्ध उत्पादन प्रमुख लाभ है । लेकिन पशुओं को रखने के लिए उनके रखरखाव के लिए अभी तक कोई योजना नहीं चल रही थी जिस वजह से Mnrega Pashu Shed Yojana का शुभारंभ किया गया है ।
पशु शेड योजना के अंतर्गत पशु पालक को पशुओं को रखने के लिए छाया की व्यवस्था बनानी होती है इसके लिए पशुपालक को अपने पास से पैसे लगाने पड़ते थे, लेकिन Mnrega Pashu Shed Yojana के अनुसार अब आपको सरकार द्वारा पैसे दिए जाते हैं ।
जानकारी के अभाव के कारण ज्यादातर पशुपालक अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे । इसलिए यहां पर दी गई Mnrega Pashu Shed Yojana को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि योजना का पूरा लाभ आप तक पहुंच सके ।
Mnrega Pashu Shed Yojana – का संक्षिप्त विवरण
विभाग का नाम | पशुपालन विभाग |
लाभार्थी | देश के पशुपालक |
लाभ | पशुओं को रखने के लिए पैसे |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
पशुओं को रखने के लिए सरकार दे रही 1 लाख 60 हजार रुपए – Mnrega Pashu Shed Yojana
अगर आपके पास भी जानवर हैं और आप पशुपालन करते हैं, यहां दी गई जानकारी की सहायता से आप मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ अवश्य उठाएं और यदि आपका नरेगा कार्ड बना हुआ है तब आपको इस योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की समस्या भी नहीं होगी ।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कम से कम 3 पशु होने चाहिए जिसके लिए सरकार 75000 से ₹80000 देती है । यदि पशुओं की संख्या 3 से 6 के अधिक है तब सरकार 1 लाख 60 हजार रुपए देती है । चार पशु है तब सरकार 1 लाख 16 हजार रुपए का लाभ देती है ।
इसे भी पढ़ें 👇
पशुपालकों को लाभ
Mnrega Pashu Shed Yojana में दिया जाने वाला लाभ कुछ इस प्रकार है –
- तीन पशुओं के लिए:- रु. 75,000/- से रु. 80,000/-
- चार पशुओं के लिए :- 1 लाख 60 हजार रुपए
- छह: पशुओं के लिए:- 1 लाख 16 हजार रुपये
मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कैसे होगा?
यदि आपके पास भी 3 या 3 से अधिक पशु है, Mnrega Pashu Shed Yojana का लाभ लेना चाहते हैं इसके लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से भरे जाते हैं । इसका आवेदन फार्म आपको ब्लॉक पर मिल जाएगा वहीं पर आपको इस आवेदन फार्म को सही सही भरना होगा इसके साथ आपको अपना आधार कार्ड और बैंक खाता की फोटो कॉपी अवश्य लगानी होगी ।
आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी और यदि आप इस योजना के पात्र हैं तो आपको Mnrega Pashu Shed Yojana का लाभ अवश्य मिलेगा यदि आपके पास नरेगा कार्ड है तो उसकी फोटो कॉपी भी साथ में लगाएं ।
Also Check : UP Tablet Scheme: यूपी में बांटे जाएंगे 25 लाख फ्री मोबाइल, वितरण शुरू
FAQ’s – Mnrega Pashu Shed Yojana
मनरेगा पशु शेड योजना क्या है?
मनरेगा पशु शेड योजना जिसमें पशुओं को रखने के लिए छाया की व्यवस्था के लिए सरकार पैसे देती है ।
मनरेगा पशु शेड योजना में कितने रुपए मिलते हैं?
Mnrega Pashu Shed Yojana इसमें पशुओं के रखरखाव के लिए 50000 से ₹160000 तक दिए जाते हैं ।