Mobikwik se loan kaise le: सिर्फ 5 मिनट मे Mobikwik से 0% ब्याज पर मिलेगा लोन, ऐसे करें अप्लाई?

Mobikwik se loan kaise le, नमस्कार मित्रों मैं आपको बताऊंगा कि Mobikwik मोबाइल App से Loan कैसे लेते हैं। मोबिक्विक अप के माध्यम से 15 दिनों के लिए ₹60000 तक का लोन बिना किसी ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। और साथ ही ₹200000 तक का अधिकतम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

मोबिक्विक मोबाइल ऐप जल्द और सुरक्षित तरीके से आपको लोन प्रदान करता है। आप इस ऐप के माध्यम से ₹60000 तक का लोन बिना किसी ब्याज के ले सकते हैं, परंतु आपको यह लोन 15 दिनों के भीतर चुकाना होगा। यह बहुत ही आसान तरीका है। आपकी आपातकालीन आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए।

Mobikwik App से लोन प्राप्त करने के लिए Apply कैसे करते हैं। और Mobikwik ऐप से लोन लेने से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में आपको बताई जाएगी। इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पड़े।

Also Read – चुटकियों में चेक करें श्रम कार्ड पेमेंट लिस्ट, जाने आपको 1000 भेजेगा या नहीं?

Mobikwik se loan kaise le
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Mobikwik se loan kaise le – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामMobikwik se loan kaise le
ऐप का नामMobikwik
लोन प्रकारपर्सनल लोन
लोन कौन-कौन ले सकता हैसभी नारिक
लोन लेने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mobikwik.com/

मात्र 5 मिनटो मे Mobikwik App से पाये 0% ब्याज पर घर बैठे लोन, ऐसे करें अप्लाई – Mobikwik Se Loan Kaise Le??

Mobikwik Loan एक सेवा ही है जो की Mobikwik App के द्वारा प्रदान की जाती है। यह सेवा उन लोगों के लिए है जो लोग अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए Instant Loan प्राप्त करना चाहते हैं। मोबिक्विक एप के माध्यम से आप मोबिक्विक लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और अप्लाई करने के बाद आपको लोन प्रदान किया जाएगा।

Mobikwik लोन के दो प्प्रकार होते हैं

Mobikwik short term loan (Zip loan) – यह लोन छोटे समय के लिए होता है जिसमें ब्याज का कोई चार्ज नहीं होता है। इसके तहत आप अधिकतम लोन 15 दिनों के लिए ₹60000 का लोन ले सकते हैं।

Mobikwik personal loan – इस लोन के तहत आप अधिकतम ₹200000 तक का लोन अप्लाई कर सकते हैं। और यह लोन आप जितने समय के लिए लेंगे आपको उतने समय का ब्याज चुकाना होगा।

loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • आधार कार्ड
  • डिजिटल हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Also Read –

Step By Step Quick & Easy Online Process of Mobikwik Se Loan Kaise Le?

जो भी आवेदक इस एप्लीकेशन से लोन पाना चाहते हैं नीचे बताएगी प्रक्रिया के आधार पर लोन प्राप्त कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको मोबिक्विक एप्लीकेशन को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लेना होगा।
Mobikwik se loan kaise le
  • इसके बाद आपको अपना एक अकाउंट बना लेना होगा।
  • इसके बाद आपको अप के होम पेज पर boost loan या Zip loan के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, डिजिटल हस्ताक्षर, फोटो आदि की आवश्यक जानकारी को भरना होगा।
  • इसके बाद अपना लोन अमाउंट और लोन की अवधि का चयन करें। लोन के साथ ही ब्याज भी दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, पैन कार्ड आदि का सत्यापन करें।
  • आपके आवेदन करने के बाद यदि आपका लोन अप्रूव हो जाएगा, तो आपके पैसे आपके बैंक में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
  • कुछ इस प्रकार आप भी मोबिक्विक एप से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ Of Mobikwik se loan kaise le

➣ मोबिक्विक एप से कितना लोन लिया जा सकता है?

मोबिक्विक एप से 15 दिनों के लिए ₹60000 का लोन लिया जा सकता है। और पर्सनल लोन में ₹200000 तक का अधिकतम लोन प्राप्त कर सकते हैं।

➣ मोबिक्विक अप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

मोबिक्विक अप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं– पैन कार्ड, 
बैंक खाता विवरण, 
आधार कार्ड, 
डिजिटल हस्ताक्षर, 
पासपोर्ट साइज फोटो, 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें । इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,, नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Hello, I am the author of this blog post, and I like to read and write about all the news going on in the country and the world and I have 2 years of experience in this.

Leave a Comment

👉 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👈