My Aadhar Card Update At Home Services Online Registration:- नमस्कार दोस्तों क्या आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने आधार कार्ड की जानकारी जैसे कि नाम पता जन्म तिथि और अन्य जानकारी को अपडेट करना चाहते हैं या फिर आप एक नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं। यह आर्टिकल हमने आप जैसे ही लोगों के लिए लिखा है। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
हमारे इस आर्टिकल में आपको UIDAI के द्वारा शुरू की गई आधार कार्ड में घर से अपडेट करने की सर्विसिस के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे। उसके साथ में हम आपको अवगत कराना चाहते हैं कि My Aadhar Card Update At Home Services Online Registration का लाभ प्राप्त करने के लिए शुल्क तालिका जारी की गई है। जिसकी संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी।
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से UIDAI के द्वारा आधार कार्ड में घर से अपडेट करने की सर्विसिस के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे। ताकि आप आसानी से इस लेख को पढ़कर के इसका लाभ प्राप्त कर सके। इसलिए हमारे इस लेख को सुरु से अंत तक ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े।
My Aadhar Card Update At Home Services Online Registration – Overview
लेख का नाम | My Aadhar Card Update At Home Services Online Registration |
नई सर्विसिस का नाम | Aadhar service |
यह सर्विस कौन-कौन इस्तेमाल कर सकता है | भारत देश के सभी आधार कार्ड धारक |
आधिकारिक वेबसाइट | Uidai.gov.in |
My Aadhar Card Update At Home Services Online Registration
हमारे भारत देश के सभी आधार कार्ड धारक जिनको आधार कार्ड की सभी सेवाओं का लाभ उठाना है। उन्हें इस लेख के माध्यम से हम बताना चाहते हैं कि My Aadhar Card Update At Home Services Online Registration को लेकर एक नई अपडेट आई है।
UIDAI की क्रान्तिकारी पहल
पहले हम आधार कार्ड की किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए या आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार करवाने के लिए हम आधार सेवा केंद्र में जाते थे। परंतु अब UIDAI के द्वारा कुछ नई सर्विसेज लॉन्च की गई है। जिनकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे।
Also Read :
Aadhaar special home services में क्या-क्या शामिल है
- Name Update
- Email ID Update
- Address Update
- Gender Update
- Mobile update
- Date of Birth Update
- Fresh Aadhaar Enrolment
- Photograph (Biometrics) Update
Camp services and home services में अंतर क्या है
- हम आपको बता देना चाहते हैं कि Aadhaar Special Services के तहत Camp services and home services को UIDAI लांच किया गया है।
- UIDAI के द्वारा कैंप लगाए जाएंगे जिनमें आप आधार कार्ड से संबंधित मनचाही सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
- वहीं दूसरी तरफ आप घर बैठे आधार कार्ड से संबंधित मनचाही सेवा प्राप्त कर सकते हैं परंतु उसके लिए आपको ₹700 रुपए का शुल्क देना होगा।
- Home services के लिए केवल persons with disabilities/bedridden/senior citizen/sinfirm ही अप्लाई कर सकते हैं।
Aadhaar Special Services Price Chart
Aadhaar enrollment/New Aadhaar enrollment | निशुल्क |
Demographic Updates | ₹50/- |
E-Aadhaar download and colour A4 Sheet | ₹30/- |
Charges For Home Enrollment Services | ₹700/- |
Bio Metric Update Without Demographic updates | ₹100/- |
Mandatory Biometric Update | 5 से 7 वर्ष के लिए – निशुल्क7 से 15 वर्ष के लिए – ₹100/-15 से 17 वर्ष के लिए – निशुल्क17 वर्ष के लिए – ₹100/- |
FAQ Of My Aadhar Card Update At Home Services Online Registration
➣क्या हम घर बैठे आधार कार्ड मोबाइल नंबर ऑनलाइन माध्यम से अपडेट कर सकते हैं?
UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को अपडेट करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल हो गई है। व्यक्ति अब बिना किसी परेशानी के स्वयं से SSUP के माध्यम से मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं।
➣मैं घर बैठे अपना आधार कार्ड कैसे अपडेट कर सकता हूं?
आपको अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए वार्ड सदस्य/परामर्शदाता या स्थानीय निकाय के सचिव/आधार कार्ड नामांकन केंद्र के प्रमुख के पास पहुंचना होगा।