NBPDCL Bill Payment Online 2023 : बिहार राज्य के नागरिकों के लिए यहां पर nbpdcl bill पेमेंट और bihar bijli bill check से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आपकी आवश्यकता अनुसार दी गई है. इस ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं और जमा कर सकते हैं ।
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ( North Bihar Power Distribution Company Limited ) द्वारा उत्तरी बिहार के बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल जमा किया जाता है, आइए जानते हैं Bill Payment और New Connection के बारे में।
NBPDCL Quick Bill Payment Online नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन
( नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन ) उत्तरी बिहार के नागरिकों को बिजली की आपूर्ति प्रदान करती है। कंपनी उत्तरी बिहार के नागरिकों को Online Bijli Bill Payment, Bijli Bill Download, New Connection इत्यादि की सुविधाएं इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाती हैं।
उत्तरी बिहार के सभी बिजली उपभोक्ता नागरिक जिन्होंने बिजली कनेक्शन लिए हुए हैं और वह अपना Bijli Bill Check करना चाहते हैं या Bill Payment करना चाहते Online माध्यम के द्वारा तो इस वेबसाइट के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं साथ ही अपनी बिजली बिल की रसीद को भी Download कर सकते हैं।
nbpdcl Bill – नॉर्थ बिहार Overview
Article Name | Quick Bill Payment & Check |
Electric Company | North Bihar Power Distribution Company Limited |
Pay Bill | Click Here |
Official Website | nbpdcl.co.in |
Portal पर उपलब्ध सेवाएं
- New Connection Apply
- New Connection Check Status
- Check Bijli Bill & Quick Bill Payment
- Download Recept
- Check CA Number
Also Check — Bihar Bijli Bill Check
Online Process of NBPDCL Bill Payment Bihar बिजली बिल चेक करने और जमा करने का तरीका
आइए जानते हैं North बिहार के बिजली उपभोक्ता अपना बिजली बिल ऑनलाइन मोबाइल फोन से कैसे जमा करेंगे नीचे बताए गए सभी Steps को ध्यानपूर्वक पढ़ें –
- सबसे पहले आपको नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी nbpdcl.co.in वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको अपना कंजूमर नंबर CA Number लिख कर Submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा यहां पर आपको पिछले महीने का बिजली बिल और इस महीने का बिजली बिल दिखाई देगा अधिक जानकारी के लिए आप View Bill के विकल्प पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

- अब बिजली बिल जमा करने के लिए आपको Pay Bill के विकल्प पर क्लिक कर देना है आपके सामने कुछ इस प्रकार से विकल्प खुलकर आ जाएंगे जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं।

- यहां पर आपका बकाया बिजली बिल पहले से ही लिखा हुआ आ जाएगा अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Bijli Bill Payment विकल्प में Billdesk के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब Pay Now के विकल्प पर क्लिक करें। आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर अपने ATM Card के द्वारा Payment कर सकते हैं।

- Payment करने के बाद आपके सामने Bijli Bill Payment Receipt खुलकर आ जाएगी अब Print विकल्प पर क्लिक करें और इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर ले।

इस प्रकार आप अपना बकाया बिजली बिल आसानी से चेक कर सकते हैं और जमा भी कर सकते हैं ।
CA Number कैसे पता करें?
बिजली बिल जमा करने के लिए आपके पास आपका CA Number होना आवश्यक है आइए जानते हैं कैसे पता करें अपना CA Number –
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज Click here to know your CA number के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

- अब एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको सबसे पहले अपना Rural / Urban शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र का चयन करना होगा।
- अब Division, Sub Division और अपनी Old Consumer Id लिखकर सर्च करें।
- अब आपके सामने आपका CA Number खुलकर आ जाएगा इस नंबर से अब आप अपना बिजली बिल आसानी से जमा कर सकते हैं।
- वैसे तो विभिन्न तरीके उपलब्ध हैं बिजली बिल जमा करने के जैसे Phone pay, Paytm, Google Pay लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिजली बिल जमा करना ज्यादा सुरक्षित है इसलिए हो सके तो ज्यादातर अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से ही अपना बिजली बिल जमा करें और अपनी रसीद डाउनलोड करके सुरक्षित रख ले।
बिजली बिल से संबंधित तमाम नई नई जानकारी और अपडेट सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें जिसका लिंक आपको यहां नीचे दिया गया है
FAQ of Bihar Bijli Bill Check & Payment
Q1. वेबसाइट पर Bill download कैसे करें?
बिल डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं और अपना CA Number दर्ज करें और बिजली बिल डाउनलोड करें।
Q2. Bill Payment कैसे करें?
बिल पेमेंट करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं अपना ग्राहक संख्या दर्ज करें और आज ही अपना बिजली बिल जमा करें।