New Awas List: प्रधानमंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्र था शहरी क्षेत्र में गरीब लोगों को घर बनाने के लिए आवास योजना का लाभ दिया जाता है । पक्का मकान बनवाने के लिए सरकार 1.20 लाख रुपए प्रदान करती है । ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से New Awas List को चेक कर सकते हैं ।
आप सभी को जानकारी देना चाहते हैं कि, New Awas List चेक करने के लिए आप सभी को Online प्रक्रिया अपनानी होगी इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है । यदि जानकारी के माध्यम से आप आवास लिस्ट चेक करेंगे तो निश्चित ही आप अपना नाम चेक कर सकते हैं ।
वर्ष 2024 के अंत तक सभी को खुद का पक्का मकान यानी आवास योजना का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा । इसी प्रकार की सरकारी अपडेट जॉब अन्य जानकारियों को मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।
New Awas List – इसका संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना |
लाभार्थी | देश के गरीब नागरिक |
लाभ | 1.20 लाख रुपए |
नया अपडेट | New Awas List 2023 |
वेबसाइट | pmayg.nic.in |
अगस्त से सितंबर महीने की New Awas List चेक करें मोबाइल से
अभी तक हमारे देश में 2 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को आवास का लाभ मिल चुका है, कई लोगों के नाम सूची में होते हैं लेकिन कई बार ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारियों द्वारा सूची से काट दिए जाते हैं । आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास वह सूची होनी चाहिए जिसमें आपका नाम होना चाहिए ।
इसलिए यहां बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से सबसे पहले, New Awas List को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और उसमें अपना नाम चेक करें । सूची डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है जो नीचे बताई गई है ।
इसी प्रकार की जानकारी और अपडेट समय पर पाने के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया से जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।
इसे भी पढ़ें👇
How to Check New Awas List 2023
आवास सूची में नाम देखने के लिए नीचे बताई गई इस प्रक्रिया के माध्यम से ही वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं –
✪ New Awas List देखने के लिए वेबसाइट पर जाएं ।
✪ वेबसाइट पर “Stakeholder” के विकल्प “IAY / PMAYG Beneficiary” विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ अब आपके सामने इस प्रकार से नया पेज खुल जाएगा –
✪ यहां पर “Advance Search” के विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ अब आपके सामने, इस प्रकार एक नया पेज खुलेगा –
✪ यहां पर कुछ जानकारी भरें जिसमें, राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत ।
✪ अब “Search” विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ आपके सामने New Awas List की सूची खुलकर आ जाएगी ।
यह बताई गई, इस प्रक्रिया के आधार पर आप अपना अपने किसी जानने वाले का और अपने क्षेत्र की New Awas List को Mobile से Check कर सकते हैं ।
New Awas List Direct Link | Click Here |
FAQ’s New Awas List 2023
Nai Aawas list Kaise Dekhen?
नई आवास लिस्ट देखने के लिए pmayg.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा और Stakeholders के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।