New Awas List: अपना नाम न्यू आवास लिस्ट में कैसे चेक करें, यहां जाने प्रक्रिया

New Awas List: प्रधानमंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्र था शहरी क्षेत्र में गरीब लोगों को घर बनाने के लिए आवास योजना का लाभ दिया जाता है । पक्का मकान बनवाने के लिए सरकार 1.20 लाख रुपए प्रदान करती है । ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से New Awas List को चेक कर सकते हैं ।

आप सभी को जानकारी देना चाहते हैं कि, New Awas List चेक करने के लिए आप सभी को Online प्रक्रिया अपनानी होगी इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है । यदि जानकारी के माध्यम से आप आवास लिस्ट चेक करेंगे तो निश्चित ही आप अपना नाम चेक कर सकते हैं ।

वर्ष 2024 के अंत तक सभी को खुद का पक्का मकान यानी आवास योजना का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा । इसी प्रकार की सरकारी अपडेट जॉब अन्य जानकारियों को मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

New Awas List
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

New Awas List – इसका संक्षिप्त विवरण

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
लाभार्थीदेश के गरीब नागरिक
लाभ1.20 लाख रुपए
नया अपडेटNew Awas List 2023
वेबसाइटpmayg.nic.in

अगस्त से सितंबर महीने की New Awas List चेक करें मोबाइल से

अभी तक हमारे देश में 2 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को आवास का लाभ मिल चुका है, कई लोगों के नाम सूची में होते हैं लेकिन कई बार ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारियों द्वारा सूची से काट दिए जाते हैं । आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास वह सूची होनी चाहिए जिसमें आपका नाम होना चाहिए ।

इसलिए यहां बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से सबसे पहले, New Awas List को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और उसमें अपना नाम चेक करें । सूची डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है जो नीचे बताई गई है ।

इसी प्रकार की जानकारी और अपडेट समय पर पाने के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया से जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।

इसे भी पढ़ें👇

How to Check New Awas List 2023

आवास सूची में नाम देखने के लिए नीचे बताई गई इस प्रक्रिया के माध्यम से ही वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं –

New Awas List देखने के लिए वेबसाइट पर जाएं ।

✪ वेबसाइट पर “Stakeholder” के विकल्प “IAY / PMAYG Beneficiary” विकल्प पर क्लिक करें ।

✪ अब आपके सामने इस प्रकार से नया पेज खुल जाएगा –

✪ यहां पर “Advance Search” के विकल्प पर क्लिक करें ।

New Awas List

✪ अब आपके सामने, इस प्रकार एक नया पेज खुलेगा –

New Awas List

✪ यहां पर कुछ जानकारी भरें जिसमें, राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत ।

✪ अब “Search” विकल्प पर क्लिक करें ।

✪ आपके सामने New Awas List की सूची खुलकर आ जाएगी ।

New Awas List

यह बताई गई, इस प्रक्रिया के आधार पर आप अपना अपने किसी जानने वाले का और अपने क्षेत्र की New Awas List को Mobile से Check कर सकते हैं ।

New Awas List Direct LinkClick Here

FAQ’s New Awas List 2023

Nai Aawas list Kaise Dekhen?

नई आवास लिस्ट देखने के लिए pmayg.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा और Stakeholders के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें । इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,, नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Hello, I am the author of this blog post, and I like to read and write about all the news going on in the country and the world and I have 2 years of experience in this.

Leave a Comment

👉 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👈