Pan Card Kaise Banaye अभी तक आपने अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया था, अब आप घर बैठे फ्री में भी अपने मोबाइल से मात्र 5 मिनट में अपना नया पैन कार्ड बना सकते हैं, जी हां सरकार ने ऐसी सुविधा शुरू कर दी है, कि लोगों को पैन कार्ड बनवाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो ।
फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है, इस जानकारी को पढ़कर अब आप घर बैठे अपना अपने घर वालों का अपने दोस्तों का पैन कार्ड बना सकते हैं । दुकानदार आपसे पैन कार्ड बनाने के लिए 250 रुपए से लेकर ₹300 तक ले लेते हैं ।
जबकि, आयकर विभाग की वेबसाइट के माध्यम से फ्री में Pan Card बनाए जा रहे हैं, और लाखों लोगों ने अपना पैन कार्ड फ्री में बनाया भी है, और इसे आप बैंक खाता खोलने से लेकर सभी सरकारी कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Pan Card Kaise Banaye इसका संक्षिप्त विवरण
विभाग का नाम | आयकर विभाग, भारत सरकार |
पैन कार्ड बनाने का शुल्क | कोई शुल्क नहीं |
बनाने की प्रक्रिया | Online |
कितना समय लगेगा | 5 मिनट |
वेबसाइट | incometax.gov.in |
बिना रुपया खर्च किए घर बैठे बनाएं पैन कार्ड
आप में से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिन्होंने अपना पैन कार्ड दुकानों से बनवाया होगा और इसके लिए उन्होंने वहां पर शुल्क भी दिया होगा । लेकिन यदि अभी भी आपके घर में कोई व्यक्ति ऐसा है, जिसका पैन कार्ड नहीं बना है, तो अब आप उसका पैन कार्ड घर पर स्वयं बनाएं ।
नया पैन कार्ड फ्री में बनाने के लिए incometax.gov.in वेबसाइट के माध्यम से Online प्रक्रिया को अपनाते हुए बनाया जाता है । इस पैन कार्ड को बनाने के लिए सिर्फ आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है ।
यदि आपका आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक है, और उस पर ओटीपी आता है, तो अब आप नीचे दी गई प्रक्रिया को पढ़ें और इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए वेबसाइट पर जाकर अपना पैन कार्ड आज ही बनाएं ।
Pan Card Kaise Banaye फ्री में मोबाइल से
आइए जानते हैं – फ्री में मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनता है, आयकर विभाग की वेबसाइट के माध्यम से, नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें –
✪ Pan Card बनाने के लिए incometax.gov.in वेबसाइट पर जाएं ।
✪ वेबसाइट पर Instant E-PAN के विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ अब Get New e-PAN विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर लिखकर कंटिन्यू पर क्लिक करें ।
✪ अब आपके आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसका सत्यापन पूरा करें ।
✪ अब आपके आधार से पूरी डिटेल ले ली जाएगी, और सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
✪ बस अब आपका पैन कार्ड बनकर तैयार हो चुका है, इस प्रकार आप अपना पैन कार्ड बना सकते हैं ।
✪ Download विकल्प पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।
उम्मीद करते हैं, यहां दी गई जानकारी से अब आप घर बैठे फ्री में भी अपना पैन कार्ड बना पाएंगे, और अपने अन्य सगे संबंधियों का भी पैन कार्ड इसी प्रकार बना सकते हैं, इस जानकारी को अन्य दोस्तों को शेयर करें ।
अन्य जानकारियां इन्हें पढ़ें 👇
पैन कार्ड से संबंधित प्रश्न उत्तर – FAQ
☞ मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है?
मोबाइल से पैन कार्ड incometax.gov.in वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे फ्री में बना सकते हैं ।
☞ 10 minute me pan card kaise banaye?
10 मिनट में पैन कार्ड बनाने के लिए incometax.gov.in वेबसाइट पर जाकर Instant E-PAN विकल्प पर क्लिक करें अपना आधार कार्ड नंबर लिखें और सबमिट करें ।