नमस्कार दोस्तों आज आप सभी के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी अक्टूबर महीने की नई अपडेट लेकर आए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत FTO जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत सभी लाभार्थियों को अब ₹30000 की पहली किस्त जारी की जाएगी. इस आर्टिकल के माध्यम से PM Awas October List से संबंधित पूरा अपडेट यहां दिया गया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अभी तक जिन लाभार्थियों को इसकी पहली किस्त का लाभ नहीं मिला है उन सभी को ₹30000 कि पहली किस्त दी जाएगी. pm awas yojana list october 2023 जिसमें 2023 – 24 के अंतर्गत नई सूची ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुकी है.
प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 – 24
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत सरकार हर साल लाखों नाम आवास योजना के अंतर्गत शामिल करती है जिसमें प्रत्येक लाभार्थी को 120000 रुपए की सहायता धनराशि घर बनवाने के लिए दी जाती है. यह सूची ग्राम प्रधान द्वारा तैयार की जाती है जो अन्य अधिकारी सत्यापित करके अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजते हैं.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नए अपडेट के अनुसार पुरानी सूची में लगभग सभी को आवास योजना का पैसा मिल चुका है. इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना 202324 की इस नवीनतम सूची में 174322 नाम को शामिल किया गया है.
सरकार दे रही ₹50000 का तुरंत लोन, तुरंत उठा लो इस योजना का लाभ
क्या आया है नया अपडेट
PM Awas October List न्यू अपडेट जिसके अंतर्गत 174322 लाभार्थियों को FTO के अंतर्गत ₹30000 की पहली इंस्टॉलमेंट लाभार्थियों के ऑफिशियल बैंक खाते में जमा की जाएगी. सोमवार को हुई बैठक में मीटिंग के दौरान ग्रामीण आवास योजना अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई.
अब कक्षा 8वीं के बाद विद्यार्थी को मिलेगा ₹12000 की छात्रवृत्ति, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट
वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुकी है नई सूची
PM Awas October List ऑफिशल वेबसाइट पर आ चुकी है देखने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करें.
- प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट देखने के लिए awaassoft.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट के मेनू बार में stakeholder के विकल्प में IAY/PMAYG Beneficiary पर क्लिक करें.
- अब Advance Search विकल्प पर क्लिक करें.
- अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें.
- योजना का नाम PM Awas yojana सेलेक्ट करें.
- अब सर्च बटन पर क्लिक करें.
- अब नवीनतम सूची आपके सामने खुल जाएगी.
E shram card का पैसा कैसे चेक करें, यहां से देख सकते हैं, अपना पैसा
इसी सूची में जिन व्यक्तियों के नाम होंगे उन व्यक्तियों को इस योजना की पहली किस्त के ₹30000 ट्रांसफर किए जाएंगे.