Ration Card September List: हर साल लाखों नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किए जाते हैं, जिसमें बहुत सारे नामों को काटा भी जाता है इसके कई कारण होते हैं । सरकार द्वारा हर महीने नई राशन कार्ड सूची अपडेट की जाती है । इस महीने जारी की गई Ration Card September List में कितने नाम काटे गए हैं आइए जानते हैं ।
कई बार राशन कार्ड धारकों के नाम गलती से भी कट जाते हैं और कई बार सरकार के कुछ कार्यकर्ता नामों को काट भी देते हैं । ऐसे में हर महीने जारी की जाने वाली नई राशन कार्ड सूची में प्रत्येक व्यक्ति को अपना नाम चेक करना चाहिए ।
यदि आपका भी राशन कार्ड बना हुआ है, यहां दी गई Ration Card September List को अवश्य देखें कहीं आप का भी नाम इस सूची से हटाया तो नहीं है ।
Ration Card September List – का संक्षिप्त विवरण
विभाग का नाम | खाद्य आपूर्ति विभाग |
क्षेत्र | पूरा देश |
सूची | सितंबर महीने की |
देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
वेबसाइट | nfsa.gov.in |
क्यों काटे गए से Ration Card September List नाम
हाल ही में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा, राशन कार्ड की नवीनतम सूची जारी की गई जिसमें पाया गया कि 181283 नामों को काटा गया है, कई बार गलती से भी कई नाम कट जाते हैं और इसका पता जब आप राशन लेने जाते हैं तब आपको राशन न मिलने पर पता चलता है ।
नाम कटने पर ना हो परेशान
अगर आपका किसी गलती से राशन कार्ड सूची से नाम कट चुका है तो आपको बस अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड की फोटो कॉपी ले जाकर कोटेदार को या फिर खाद्य विभाग कार्यालय में जमा करना होगा । 10 से 12 दिनों के भीतर ही आपका राशन कार्ड सूची में नाम फिर से जोड़ दिया जाएगा ।
Also Check: 👇👇
कैसे चेक कर सकते हैं Ration Card September List में अपना नाम
यदि आप ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो घर बैठे भी कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे चेक करें –
- Ration Card September List चेक करने के लिए वेबसाइट पर जाना होगा ।
- राशन कार्ड के विकल्प में ( Ration Card State Wise ) विकल्प पर क्लिक करें ।
- अपने राज्य यानी प्रदेश का चयन करें ।
- आपके सामने आपके प्रदेश की वेबसाइट खुल जाएगी ।
- अब इस वेबसाइट पर राशन कार्ड लिस्ट विकल्प पर क्लिक करें ।
- अपना जिला ब्लाक ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें और देखें विकल्प पर क्लिक करें ।
- आपके सामने Ration Card September List खुलकर आ जाएगी ।
उपरोक्त, बताई गई प्रक्रिया का उपयोग करते हुए कोई भी देश का नागरिक घर बैठे नई राशन कार्ड सूची को देख सकता है ।
महत्वपूर्ण लिंक
राशन कार्ड वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
Check: PM Kusum Yojana: 100 लोगों को सरकार दे रही फ्री सोलर, फटाफट उठाएं लाभ