Sahara India refund : सहारा इंडिया में करोड़ों लोगों के पैसे फंसे हुए हैं, सभी सहारा इंडिया के निवेशक लंबे समय से पैसा वापस पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं । हाल ही में एक बहुत ही बड़ी खबर निकल कर सामने आई है । Aajtak की रिपोर्ट के अनुसार कल अमित शाह पोर्टल को लांच करेंगे और जल्द ही सहारा इंडिया में फंसे लोगों को अपने पैसे वापस मिलेंगे ।
जब से सहारा ने लोगों के पैसे हड़प लिए थे, तब से लोग काफी परेशान और गुस्से में थे, लोगों ने इसके लिए आवाज भी उठाई और लगातार सड़कों पर प्रदर्शन भी किया ताकि उनका पैसा उन्हें वापस किया जाए । अब जाकर Sahara India refund को लेकर कड़ी कार्रवाई की गई है ।
यदि आप भी एक सहारा निवेशक से और आपका भी पैसा जमा पूंजी इसमें फंस गई थी, तो आपके लिए यहां दी गई खबर अत्यंत महत्वपूर्ण है । आइए जानते हैं, सहारा निवेशकों को पैसा कब तक मिलेगा और पहली लिस्ट में कितने लोगों को पैसा वापस किया जाएगा ।
Sahara India Refund – लेटेस्ट इंफॉर्मेशन
कंपनी का नाम | सहारा इंडिया |
आर्टिकल का नाम | Sahara India refund latest news |
पैसा कब मिलेगा | 20 से 25 दिनों में कार्यवाही शुरू होगी |
पैसा मिलने का तरीका | Online Website के माध्यम से |
लेटेस्ट अपडेट | Sahara refund portal |
मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल होगा लांच मिलेगा Sahara India refund
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल ( Sahara India refund portal ) को शुरू करने जा रहे हैं । इस वेबसाइट को मंगलवार के दिन 11:00 बजे अटल ऊर्जा भवन में लांच किया जाएगा । सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए ही सभी निवेशकों को उनका पैसा वापस किया जाएगा ।
इस Sahara India refund portal के माध्यम से उन सभी निवेशकों को पैसे वापस मिलेंगे जिन के पैसे की अवधि पूरी हो चुकी है । निवेशकों को उनके पैसे किस प्रकार मिलेंगे इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी ।
सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से कैसे मिलेगा पैसा?
असल में सहारा के निवेशकों ने इस पर सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की थी, जिसके बाद सरकार ने पैसे लौटाने की बात कही थी । सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फैसला सुनाते हुए तय किया है, कि सहारा निवेशकों को भुगतान CRC के जरिए किया जाएगा ।
सहारा के सहारा सेबी फंड ( sahara sebi fund ) में 24 हजार करोड़ रुपए जमा है, यह फंड 2012 में बनाया गया था, सरकार इसी में से पैसे वापस करेगी । असल में सहारा ने गड़बड़ी करके यह पैसा जुटाया था जिसकी पोल खुलने के बाद इस पर कार्रवाई शुरू की गई और लंबे समय के बाद अब इस पैसे को वापस ग्राहकों तक वापस किया जाएगा ।
अन्य जानकारियां इसे पढ़ें👇
किसानों का कर्ज माफ | 5 लाख वाला आयुष्मान कार्ड बनवाएं |
श्रम कार्ड वालों को मिलेंगे ₹3000 महीना | बिजली बिल माफी यहां देखें |
Sahara India refund से जुड़े प्रश्न उत्तर
☞ Sahara India ka Paisa kab Milega?
सहारा रिफंड पोर्टल को कल मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लांच करेंगे और इसी सहारा इंडिया पोर्टल के माध्यम से सभी ग्राहकों को भुगतान होना शुरू हो जाएगा । सहारा इंडिया का पैसा 20 से 25 दिनों में मिलना शुरू हो जाएगा ।
☞ Sahara refund portal per registration kaise karen?
सहारा रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट पर जाएं, रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें अपना नाम पॉलिसी संख्या के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें और अपना भुगतान प्राप्त करें ।