Sahara Refund Portal : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान सहारा रिफंड पोर्टल को लांच किया । अब सभी सहारा निवेशकों को 45 दिनों में भुगतान कर दिया जाएगा । यदि आप भी एक सहारा निवेशक थे, और आप का भी पैसा अभी तक फंसा हुआ था, तो यहां दी गई जानकारी आपके काम की है ।
लंबे समय से सहारा के अंतर्गत करोड़ों लोगों का पैसा फसा हुआ था । लोगों ने इसके लिए सड़कों पर आकर धरना प्रदर्शन भी किया और कार्यवाही के लिए कोर्ट में याचिकाएं भी दायर की । अब जाकर लोगों को राहत भरी जानकारी मिली है और केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी ने Sahara Refund Portal की शुरुआत की है ।
सभी को सहारा रिफंड पोर्टल पर पैसा वापस मिलेगा, पैसा कैसे मिलेगा, कब तक मिलेगा और कितना मिलेगा इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है, जानकारी को पूरा अंत तक पढ़े ।
Sahara Refund Portal – का संक्षिप्त विवरण
Portal Name | crcs Portal / केंद्रीय पंजीयक – सहारा रिफंड पोर्टल |
Refund Date | 18 July 2023 |
Registration | Click Here |
किस ने लांच किया | केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी ने |
वेबसाइट | mocrefund.crcs.gov.in |
ब्याज सहित मिलेगा सहारा इंडिया का पैसा
यदि आप भी एक Sahara निवेशक थे, और आप या जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या byaaj sahit Milega Sahara India ka paisa तो आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि, अभी इसके लिए कोई भी ऑफिशियल तरीके से जानकारी विभाग द्वारा अपडेट नहीं की गई है, कि आपको ब्याज सहित वापस पैसा दिया जाएगा या फिर आपको मूलधन दिया जाएगा ।
सहारा इंडिया का पैसा कब तक मिलेगा
कई वर्षों के लंबे इंतजार के बाद लोगों के मन में एक आशा की किरण जागी है ,और लोगों के मन में उत्सुकता है कि, Sahara ka Paisa kab tak milega तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाए कि रजिस्ट्रेशन करने के 45 दिनों के बाद आप सभी निवेशकों को आपका पैसा वापस कर दिया जाएगा, इसकी जानकारी आपको 15 दिनों के अंदर s.m.s. के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा ।
सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
निवेशकों को बताते हैं कि Sahara refund portal per registration kaise karen यह दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें –
✪ Sahara refund portal per registration करने के लिए mocrefund.crcs.gov.in पोर्टल पर जाएं ।
✪ जमा करता पंजीकरण करें विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ अपना आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण करें ।
✪ अब आपके सामने सहारा रिफंड पोर्टल फार्म खुल जाएगा ।
✪ फार्म को डाउनलोड करें, और फार्म को भरकर पुनः स्कैन करके अपलोड करें ।
✪ इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका वीडियो देख सकते हैं ।
✪ वीडियो देखने का लिंक नीचे दिया गया उस पर क्लिक करें और वीडियो को देखें ।
महत्वपूर्ण लिंक / Important Links👇
5 लाख का आयुष्मान कार्ड बनवाएं | बिजली बिल माफी देखें |
पंजीकरण के लिए क्लिक करें | फार्म का वीडियो यहां देखें |
Sahara Refund Portal से संबंधित प्रश्न
☞ Sahara refund portal per registration kaise karen?
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए mocrefund.crcs.gov.in वेबसाइट पर जाएं और पंजीकरण करें विकल्प पर क्लिक करें आधार नंबर के माध्यम से पंजीकरण करें और फार्म डाउनलोड करके भरें ।
☞ Sahara ka Paisa wapas kab tak Milega?
सहारा के सभी निवेशकों को पोर्टल के माध्यम से 45 दिनों के भीतर पैसा वापस कर दिया जाएगा ।