श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से, श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें, Shram Card ka Paisa kaise check Kare, Shramik card ka Paisa kaise check Karen.
Shram Card ka Paisa kaise check Kare – नमस्कार श्रमिक भाइयों सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत ही महत्वपूर्ण योजना “ श्रमिक कार्ड योजना” का लाभ सभी श्रमिकों को दिया जा रहा है। सरकार ने श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना की पहली किस्त ₹1000 सभी के बैंक खातों में भेज दी है आइए जानते हैं Shram Card ka Paisa kaise check Kare मोबाइल से।
Shram Card ka Paisa kaise check Kare
eshram website पर श्रमिक पंजीकरण की संख्या 19 करोड़ के पार हो चुकी है जो कि अब तक लगभग 19.24 करोड़ से अधिक हो चुकी है यानी कि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक अपना पंजीकरण कर रहे हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस की तीसरी लहर को देखते हुए इस योजना का गठन किया और श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत 4 महीनों तक 500-500 रुपए प्रतिमाह देने का ऐलान किया।
श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना की पहली किस्त के आधार पर सरकार ने 2 महीने का पैसा यानी कि Shram Card 1000 ki pahli kist सभी श्रमिकों के बैंक खातों में लगभग लगभग भेज दी है। लेकिन अभी भी बहुत सारे श्रमिक इस लाभ से वंचित रह गए हैं सरकार जल्द ही उन सभी के खातों में भी पैसा भेजेगी। जिन श्रमिकों के खातों में या पैसा भेज दिया गया है वह अपना Shram Card ka Paisa kaise check Kare आइए जानते हैं।
Key highlights of shram card ki pahli kist
Scheme Name | श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना |
Post Name | Shram Card ka Paisa kaise check Kare |
Benefits | ₹500/per month for 4 months |
Official Website | eshram.gov.in |
श्रम कार्ड के फायदे
सभी श्रमिक कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और स्वास्थ्य बीमा भी प्रदान कर रही है जिसके लिए श्रमिक को कोई भी प्रीमियम देने की आवश्यकता नहीं है और इसी के साथ 3 करोड़ 81 लाख असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता योजना की पहली किस्त ₹1000 भी प्रदान कर रही है और जल्द ही इसकी दूसरी किस्त भी भेज दी जाएगी।
ऐसे चेक करें अपना श्रम कार्ड का पैसा
सरकार द्वारा दिए जाने वाला shramik bharan poshan bhatta yojana का लाभ सभी श्रमिकों के Bank Account मैं सीधे ट्रांसफर किया जाता है इसलिए श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करना आसान है इसके लिए आप अपनी Bank की Branch पर जा सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप अपना पैसा मोबाइल से चेक करना चाहते हैं इसके लिए आप अपनी बैंक Toll Free Numbers पर फोन करके अपने Bank Balance और Mini Statement की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कुछ बैंकों के टोल फ्री नंबर यहां नीचे दिए जा रहे हैं-
- बैंक ऑफ इंडिया – 09015135135
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 09223766666
- बैंक ऑफ बड़ौदा – 8468001111
इस प्रकार आप अपने श्रमिक कार्ड की पहली किस्त की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि ज्यादातर लोगों का मोबाइल नंबर उनके बैंक में जुड़ा होता है जिस वजह से आप सभी को विभाग की तरफ से एक मैसेज भी भेजा जाता है जो कि आप यहां नीचे देख सकते हैं।

श्रमिक कार्ड का पैसा ऑनलाइन चेक करने का कोई भी अभी प्रोसेस मौजूद नहीं है जैसे ही सरकार वेबसाइट में किसी प्रकार का कोई भी परिवर्तन करती है आपको इसकी जानकारी अवश्य दे दी जाएगी ।
FAQ of श्रमिक कार्ड प्रश्न उत्तर
Q1. Shram Card ka Paisa kaise check Kare?
श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आप अपनी बैंक की ब्रांच पर जा सकते हैं या फिर बैंक बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।
Q2. Shramik card me Paisa kab tak aaega?
ज्यादातर श्रमिकों को इसकी पहली किस्त प्राप्त हो चुकी है और जल्द ही मार्च महीने तक इसकी दूसरी किस्त भी प्राप्त करा दी जाएगी।
Q3. मुझे अभी तक श्रमिक कार्ड का पैसा क्यों नहीं मिला?
अभी भी काफी श्रमिकों को श्रमिक कार्ड की पहली किस्त नहीं प्राप्त हुई है लेकिन अगर आप एक पात्र श्रमिक है और आपने अपना पंजीकरण करवाया है तब आपको अवश्य ही shramik card 1000 रुपए प्राप्त होंगे।
Q4. श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त कब तक आएगी?
श्रमिक कार्ड की पहली किस्त दिसंबर और जनवरी की जो कि जनवरी में दी गई है इसी प्रकार फरवरी और मार्च 2 महीने की किस्त मार्च महीने में दे दी जाएगी जो कि इसकी दूसरी किस्त होगी