Shram Card Payment: श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं आया, तुरंत करें यह काम खाते में आएंगे पैसे

Shram Card Payment: अगर आप श्रम कार्ड धारक हैं, आपने अपना shram card बनवाया था, लेकिन अभी तक आपको paisa नहीं मिला है हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है – यहां पर हम आपको Shram Card Payment से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं ।

आप सभी को बताना चाहते हैं कि, Shram Card Payment न मिलने के कई कारण है, जैसे e-KVC, Aadhar Card Not Link, NPCI Not Link जिस वजह से आप सभी को श्रम कार्ड का पैसा नहीं मिल पाया है ।

इसलिए यहां दी गई, जानकारी आपकी बहुत ही काम आएगी और आपका रुका हुआ पैसा आपको मिल जाएगा । चलिए जानते हैं श्रमिक भारत पोषण के ₹2000 कैसे मिलेंगे ।

Shram Card Payment
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Shram Card Payment – योजना की संक्षिप्त जानकारी

विभाग का नामश्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार
किसने शुरू कीCentral Government
लाभार्थीSharmik , Majdur, Labour
Sharmik Card
लाभ1000/-
1000/- Rupay
वेबसाइटयहां देखें

इस कारण नहीं मिला है, Shram Card Payment तुरंत सही करें

श्रम कार्ड का पैसा ना मिलने के कुछ प्रमुख कारण है जो नीचे दिए गए हैं इन्हें पढ़ें –

🔷 Aadhar Card Not Link: सबसे पहला कारण है, Shram Card Payment न मिलने का आपके बैंक खाते से आपका आधार का लिंक ना होना ।

🔷 NPCI: यदि आपका NPCI Link Status Not Active है, तब भी आपका श्रम कार्ड का पैसा नहीं भेजा गया होगा ।

🔷 Shram Card e-Kyc: ज्यादातर लोगों को नहीं पता है कि, shram card का e-kyc भी कराया गया था लेकिन कई लोगों को जानकारी न होने की वजह से केवाईसी पूरा नहीं हुआ जिस वजह से उनका Shram Card Payment रोक दिया गया ।

🔷 गलत बैंक खाता: यदि आपके द्वारा दिया गया बैंक खाता नंबर श्रम कार्ड बनाते समय गलत पड़ गया है, उसे स्थिति में भी श्रम कार्ड का पैसा रोका गया है, ऐसे लगभग 13273 जिनके बैंक खाता गलत पड़े हुए हैं ।

मोबाइल से Shram Card Payment Status देखने की प्रक्रिया

यदि आप जानते हैं कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियां सही थी, तो नीचे बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं –

  • 🔵 Shram Card Payment Status देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट upssb.in पर जाएं ।
Shram Card Payment
  • 🔵 इस विकल्प पर क्लिक करें –
  • 🔵 अब अपना पंजीकृत 10 अंकों का मोबाइल नंबर लिखें,
Shram Card Payment
  • 🔵 अब ” सर्च” के विकल्प पर क्लिक करें ।
  • 🔵 अब आपके सामने Shram Card Payment Status कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाएगा ।
Shram Card Payment
  • 🔵 इस प्रकार अपने श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से देख सकते हैं ।

सारांश:

कई लोगों को शिकायत है कि मेरा श्रम कार्ड का पैसा अभी तक क्यों नहीं आया तो हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई Shram Card Payment से संबंधित जानकारी से आपको सहायता मिली होगी कि आपको पैसा क्यों नहीं भेजा गया है ।

यदि इसमें से कोई कमी है तो आप उसके समाधान के लिए किसी भी जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं और यदि आप इंटरनेट चलाना जानते हैं तो ऑनलाइन भी सही कर सकते हैं ।

महत्वपूर्ण लिंक

ऑफिशल वेबसाइटयहां क्लिक करें
श्रम कार्ड का पैसा देखने के लिएयहां क्लिक करें 🔹

इसे भी पढ़ें 🔷 👇

FAQ’s Shram Card Payment Status 2023

what is the shram card toll free number?

shram card toll free number is 14434 you can call at any time any day.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👈