Shram Card Status: जैसा की आप सभी को पता है कि मजदूरों को सरकार श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत सभी श्रमिकों के बैंक खाते में ₹1000 ट्रांसफर करती है, उस पैसे को कैसे चेक किया जाता है इसकी जानकारी यहां दी गई है ।
आपका खाता किसी भी बैंक में हो फिर भी आप इस वेबसाइट की सहायता से अपने Shram Card Status के पेमेंट को आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए सिर्फ आपके पास श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए ।
इसके अतिरिक्त इस आर्टिकल में आपको अन्य योजनाओं के लिंक दिए गए हैं ताकि आपको सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य योजनाओं की भी जानकारी मिल सके और उसका लाभ मिले ।
Shram Card Status – इसका संक्षिप्त विवरण
विभाग का नाम | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
आर्टिकल का नाम | Shram Card Status |
लाभ | 1000 रुपए |
लाभार्थी | श्रम कार्ड बनवाने वाले मजदूर |
वेबसाइट | upssb.in |
अब अपने मोबाइल से चेक करें Shram Card Status पेमेंट को
आप सभी श्रम कार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि, आने वाले महीने का ₹1000 की पेमेंट हिस्ट्री Shram Card Status को इसी वेबसाइट और इसी प्रक्रिया के माध्यम से घर से मोबाइल से चेक करवा सकते हैं और भविष्य में जब भी आप चेक करना चाहेंगे तो इस वेबसाइट के माध्यम से चेक कर पाएंगे ।
श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस को चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाने के लिए नीचे बताए गए ऑनलाइन प्रक्रिया को पढ़ें और दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस वेबसाइट पर जाकर अपना Shram Card Status को चेक करें ।
इसे भी पढ़ें ✅ Sauchalay Online Registration: सरकार दे रही है पूरे ₹12000 रुपय इस योजना में, ऐसे करे आवेदन?
ऐसे चेक करें Shram Card Status मोबाइल से
श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए नीचे बताई गई ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाएं और पैसा चेक करें –
✪ Shram Card Status देखने के लिए वेबसाइट upssb.in पर जाएं ।
✪ आपके सामने वेबसाइट इस प्रकार से खुल जाएगी –
✪ यहां पर ” श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” के विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ अब अपना ” 10 अंकों का मोबाइल नंबर” दर्ज करें ।
✪ अब ” सर्च” के विकल्प पर क्लिक करें ।
उपरोक्त, बताई गई Shram Card Status की बताई गई प्रक्रिया के आधार पर आप अपने श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से घर बैठे पैसा चेक कर सकते हैं ।
महत्वपूर्ण लिंक / Important Links
पैसा चेक करने के लिए | यहां क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें ✅ UP Tablet Yojana: यूपी टेबलेट वितरण अगले हफ्ते से शुरू होगा, इन छात्रों को पहले मिलेगा
FAQ’s Shram Card Status 2023
श्रम कार्ड का पैसा चेक करने की क्या वेबसाइट है?
श्रम कार्ड का पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए upssb.in वेबसाइट पर जाकर पैसा चेक कर सकते हैं ।