UP BC Sakhi Bharti: एक बार फिर से उत्तर प्रदेश बी सी तिथि के आवेदन शुरू हो चुके हैं, जी हां बीसी सखी के 1544 पदों पर आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं, यहां पर हम आपको इसका फुल अपडेट दे रहे हैं । यहां पर आपको UP BC Sakhi Bharti Apply से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां मिलेंगी ।
जो भी महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं, और वह UP BC Sakhi Bharti के पदों पर आवेदन करना चाहती हैं, उनके लिए योग्यता कितनी पढ़ी लिखी हो और फार्म कैसे भरा जाएगा इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है ।
सबसे महत्वपूर्ण जानकारी, यह UP BC Sakhi Bharti का फार्म ब्लॉक से नहीं भरा जाएगा । यह फार्म आपको अपने मोबाइल से स्वयं भरना है, मोबाइल से कैसे भरना है हम आपको यहां पर उसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं ।
UP BC Sakhi Bharti – की संपूर्ण जानकारी
भर्ती का नाम | UP BC Sakhi Bharti |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
आवेदन प्रक्रिया | Online |
पद | 1544 |
लास्ट डेट | 26 अगस्त 2023 |
वेबसाइट | upsrlm.org |
बीसी सखी भर्ती ! 1544 पदों पर नई भर्ती शुरू – UP BC Sakhi Bharti
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने एक बार पुनः, 1544 पदों पर नई भर्ती के लिए आदेश दे दिया है । जो भी महिलाएं बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं वह UP BC Sakhi Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं ।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे और कौन सी महिलाएं इस भर्ती में आवेदन कर सकती हैं साथ ही किस प्रकार आवेदन करना है इसकी विधिवत जानकारी नीचे दी गई है ।
बीसी सखी के लिए कौन महिला आवेदन कर सकती है?
» ऐसी उद्यमी गतिशील एवं महत्वकांक्षी महिलाएं जो स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं ।
» मोबाइल टेक्नोलॉजी आधारित काम करने व सीखने में रुचि रखती हूं ।
» न्यूनतम शिक्षा 10वीं उत्तीर्ण हो उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष हो ।
» आवेदक महिला उसी ग्राम पंचायत की रहने वाली हो जहां के लिए आवेदन कर रही है ।
» आवेदक महिला के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए ।
बीसी सखी के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम विकास उत्तर प्रदेश द्वारा UP BC Sakhi Bharti Online Apply करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पढ़े और उसी प्रक्रिया के आधार पर आवेदन करें –
» UP BC Sakhi Bharti Apply करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से UP BC Sakhi App को डाउनलोड करें ।
» आवेदन करते समय स्वयं के मोबाइल फोन नंबर ही डालें, ताकि SMS OTP द्वारा सही सत्यापन हो सके ।
» पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब दें ।
» आवेदन एक से ज्यादा बार ना करें ।
» सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
अपनी ग्राम पंचायत में बीसी सखी की भर्ती कैसे चेक करें?
अपनी ग्राम पंचायत में बीसी सखी की भर्ती चेक करने के लिए नीचे दिए गए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें । अब अपना जिला ब्लाक और ग्राम पंचायत सिलेक्ट करें । सिलेक्ट करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें और आपकी ग्राम पंचायत में यदि भर्ती होगी तो इसकी जानकारी और लिस्ट खुलकर आ जाएगी ।
👇महत्वपूर्ण लिंक / Important Links👇
बीसी सखी भर्ती यहां देखें | श्रम कार्ड का पैसा चेक करें |
यहां पाए फ्री सिलाई मशीन | यूपी बिजली बिल माफी देखें |
सारांश :
किसी भी असुविधा या जानकारी के लिए बीसी सखी के टोल फ्री नंबर 05222724611 इस नंबर पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं । आवेदन 26 अगस्त 2023 तक अवश्य कर दें ।