UP BC Sakhi Yojana Bharti 2023 : यदि आप भी उत्तर प्रदेश की दसवीं पास महिला है तो आपके लिए अच्छी खबर है, महिला एवं बाल विकास प्राधिकरण द्वारा UP BC Sakhi Yojana Bharti के लिए 1544 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ।
यूपी बीसी सखी योजना भर्ती 2030 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की इच्छुक महिलाएं विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upsrlm के माध्यम से आवेदन फार्म भर सकती हैं । UP BC Sakhi Yojana Bharti का फार्म भरने की अंतिम तारीख 26 अगस्त 2023 है ।
यहां पर आप सभी आवेदकों को UP BC Sakhi Bharti 2023 के विभागीय विज्ञापन आवेदन प्रक्रिया चयन प्रक्रिया आयु सीमा एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे दर्शाई गई है ।
यूपी बीसी सखी योजना भर्ती – की महत्वपूर्ण जानकारी
विभाग का नाम | उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन |
भर्ती का नाम | यूपी बीसी सखी योजना भर्ती 2023 |
पदों की संख्या | 1544 |
वेतन | 4000 – ₹6000 |
वेबसाइट | upsrlm.org |
यूपी बीसी सखी योजना भर्ती के लिए पात्रता
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता के आधार पर UP BC Sakhi Yojana Bharti 2023 के लिए आवेदन करने से पूर्व पात्रता पढ़ें –
✪ आवेदन करने के लिए महिला उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए ।
✪ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं ही आवेदन कर सकते हैं ।
✪ महिला के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए ।
✪ महिला की उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 50 वर्ष होनी चाहिए ।
✪ महिला कम से कम दसवीं पास होनी चाहिए ।
यहां दी गई पात्रता के आधार पर ही कोई महिला आवेदन कर सकती है, आवेदन प्रक्रिया क्या है और आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे दी गई है ।
यूपी बीसी सखी योजना भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
UP BC Sakhi Yojana Bharti के 1544 पदों पर आवेदन 26 अगस्त 2023 तक लिए जाएंगे इस आवेदन के लिए कोई भी आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है । यूपी बीसी सखी की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 0 है ।
इसे पढ़ें 👇
How to Apply UP BC Sakhi Yojana Bharti Online Form
यूपी बीसी सखी योजना भर्ती का फार्म भरने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पढ़े और इसी आधार पर आवेदन फार्म भरे –
✪ UP BC Sakhi Yojana Online Apply करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से BC Sakhi App डाउनलोड करें ।
✪ मोबाइल नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन करें ।
✪ अब बीसी सखी भर्ती के लिए पूछे गए सभी प्रश्नों के सही सही जवाब दें ।
✪ जवाब देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
✪ 26 अगस्त तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे ।
इस प्रक्रिया के आधार पर UP BC Sakhi Yojana Bharti Online Registration कर सकते हैं, नीचे डायरेक्ट लिंक दिए गए हैं लिंक का उपयोग करें और आवेदन करें ।