UP Bijli Bill News: अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आप यूपी बिजली बिल की नई 10 अंकों की खाता संख्या प्राप्त करना चाहते हैं तो, यहां पर दी गई जानकारी आपके काम की है । 10 अंकों की नई खाता संख्या कैसे बनती है और क्या आवेदन प्रक्रिया है आईए जानते हैं ।
आप सभी को सूचित करना चाहते हैं कि, उत्तर प्रदेश विद्युत कॉरपोरेशन द्वारा बिजली बिल की नहीं खाता संख्या अब 10 अंकों की कर दी गई है, इसी खाता संख्या की सहायता से बिजली बिल जमा कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं ।
यदि आप चाहते हैं कि, UP Bijli Bill News से संबंधित जानकारी आपको समय पर मिलती रहे तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ।
10 अंकों की खाता संख्या से होंगे बिजली बिल के सारे काम – UP Bijli Bill News
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए 10 अंकों की नई बिजली खाता संख्या शुरू कर दी गई है, अब ग्रामीण क्षेत्रों में 12 अंकों की पुरानी बिजली खाता संख्या से ना आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं और ना ही जमा कर सकते हैं ।
बिजली बिल में मिलने वाली छूट, बिजली बिल माफी योजना का लाभ भी अब इसी 10 अंकों की खाता संख्या से ही मिलेगा । UP Bijli Bill News के मुताबिक बिजली बिल की नई 10 अंकों की की खाता संख्या कैसे बनाई जाती है, आईए जानते हैं…

यह भी पढ़ें: Bijli Bill : यूपी में बिजली विभाग का बड़ा एलान; उपभोक्ताओं को देने जा रहा है यह बड़ी सौगात- कर दी शुरूआत
10 अंकों की नई खाता संख्या ऐसे बनाएं
UP Bijli Bill News, रिपोर्ट के अनुसार 10 अंकों की बिजली खाता संख्या बनाने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया के आधार पर अपनी खाता संख्या बनाएं –
- UP Bijli Bill News के अनुसार सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट uppcl.org पर जाना होगा, आपके सामने होम पेज इस प्रकार खुल जाएगा –

- वेबसाइट पर ” ग्रामीण क्षेत्र के लिए अपना नया खाता संख्या जाने” इस विकल्प पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने इस प्रकार से होम – पेज खुल जाएगा,
- यहां पर अपना, Discom Select करें और पुरानी 12 अंकों की बिजली खाता संख्या लिखें,

- अब दिया गया Captcha Code दर्ज करके View बटन पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने नया 10 अंकों का खाता नंबर और आपका नाम दिखाई देगा,
- इस खाता संख्या को नोट कर लें ।
उपरोक्त बताई गई प्रक्रिया और UP Bijli Bill News रिपोर्ट के अनुसार 10 अंकों की खाता संख्या प्राप्त कर सकते हैं, और इसे सुरक्षित नोट करके कहीं रख लें ।
यह भी पढ़ें: UP Tablet Yojana Online Registration: यूपी में बांटे जाएंगे टैबलेट, पहले चरण में किसे और कैसे….
निष्कर्ष:
UP Bijli Bill News रिपोर्ट के अनुसार बिजली बिल 10 अंकों की खाता संख्या का उपयोग अप्रत्यक्ष जगह पर किया जाएगा, चाहे बिजली बिल चेक करना हो या बिजली बिल जमा करना हो या बिजली बिल की माफी प्राप्त करनी है, सभी जगह 10 अंकों का new bijli account number इस्तेमाल किया जाएगा ।
यह भी पढ़ें: Bijli Bill Vasuli: यूपी बिजली बिल न भरने वालों के लिए बड़ी खबर, ऐसी होगी वसूली