Lucknow UP Bijli News : बिजली विभाग लेटेस्ट न्यूज़, मिली जानकारी के अनुसार यूपी में जल्द ही लोगों को सस्ती बिजली दी जाएगी । लोगों को बिजली विभाग के बढ़ते यूनिट दिन पर दिन परेशान कर रहे हैं, ऐसे में योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश में दो नए पावर प्लांट स्थापित होने के आदेश दिए ।
बिजली बिल की ताजा खबर के अनुसार, विभाग ने बिजली आपूर्ति और सस्ती बिजली करने के लिए या बड़ा कदम उठाया है । बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी ना उठानी पड़े इसलिए प्रदेश सरकार हर साल एकमुश्त समाधान योजना भी चलाती है, जिसमें सभी बिजली ग्राहकों का बिजली ब्याज माफ किया जाता है ।
उत्तर प्रदेश में यह तो नए पावर प्लांट कहां लगेंगे, और कितने रुपए बिजली सस्ती होगी, इसकी पूरी जानकारी विस्तृत तरीके से नीचे समझाई गई है, जानकारी को पूरा पढ़ें यदि आप एक बिजली उपभोक्ता है ।
UP Bijli News – बिजली विभाग लेटेस्ट अपडेट
योजना का नाम | तापीय परियोजना |
विभाग | विद्युत विभाग, उत्तर प्रदेश |
योजना का बजट | 18 हजार करोड़ |
लाभ | विद्युत उत्पादन की वृद्धि और बिजली दरों में कटौती |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ता |
लाभ का प्रकार | कम पैसे में बिजली बिजली यूनिट दरों में कमी |
यूपी के बिजली उपभोक्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर
लंबे समय से यूपी के बिजली उपभोक्ता बिजली विभाग के यूनिट की दरों से परेशान हैं, लोगों की परेशानी को देखते हुए उन्हें बिजली दरों की यूनिट से निजात दिलाने के लिए, यह अहम फैसला लिया गया है । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 12 जुलाई को Twitter के माध्यम से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है ।
मिली ताजा जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में दो नए प्लांट, सस्ती होगी बिजली 1,600 मेगावाट की होगी ओबरा में बनने वाली परियोजना आइए जानते हैं – कितने रुपए सस्ती होगी बिजली और कब से मिलेगी सस्ती बिजली । इसे भी पढ़ें 👉 श्रम कार्ड में भेजा गया 1000 रुपया, मिनटों में चेक करें अपना पैसा
UP Bijli News के अनुसार जानिए कितनी सस्ती मिलेगी बिजली
सोनभद्र जिले में ओबरा पर स्थापित किए जाएंगे, 800-800 सौ मेगावॉट के दो तापीय परियोजना स्थापित किए जाएंगे । इसकी पहली इकाई 50 महीने और दूसरी इकाई 56 महीने में पूरी होने की जानकारी दी गई है । इसे भी पढ़ें 👉 सभी का बिजली बिल होगा माफ, शुरू हो रही एकमुश्त समाधान योजना
अभी तक ₹5.50 पैसे यूनिट की दर से सरकार बिजली खरीदी थी, इस परियोजना के बाद 4.79 रुपये प्रति यूनिट कि दर से सरकार बिजली खरीद पाएगी, यानी कि कुल मिलाकर ग्राहक को सीधे ₹1 प्रति यूनिट सस्ती बिजली दी जा सकेगी । इसे भी पढ़ें 👉 बिजली शुल्क 31 जुलाई तक किया गया माफ, फटाफट उठाएं लाभ