UP E Padtal Yojana: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किसानों के हित के लिए E Padtal Yojana का शुभारंभ किया है जिसमें किसानों की फसलों का निरीक्षण किया जाएगा ताकि प्राकृतिक आपदाओं के चलते जैसे बाढ़ सूखा पाला इंसानों की किसानों को सही भरपाई की जा सके ।
इस बार बारिश ना होने की वजह से करोड़ों किसानों को सूखा की वजह से फसलों में भारी नुकसान लगभग 80 से 90% उठाना पड़ा है । ऐसे में UP E Padtal Yojana उत्तर प्रदेश के लिए एक वरदान साबित हुई है ।
सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का किस प्रकार लाभ मिलेगा और इसका निरीक्षण कब से शुरू होगा और कितने रुपए मुआवजा कैसे-कैसे किसान को मिलेगा इसकी पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़ें ।
UP E Padtal Yojana – इसका संक्षिप्त विवरण
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश राज्य |
विभाग | उत्तर प्रदेश कृषि विभाग |
योजना का नाम | UP E Padtal Yojana |
लाभार्थी | किसान |
लाभ | फसल नुकसान की भरपाई |
71 जिलों में कराई जाएगी UP E Padtal Yojana सर्वे
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा चलाई गई इस खासी योजना का लाभ किसानों को मिलना शुरू हो चुका है और इसकी जांच के लिए 10 अगस्त से पहले चरण को शुरू कर दिया गया है जिसमें 21 जिलों का सर्वेक्षण किया जाएगा ।
यह सर्वे 15 सितंबर तक आयोजित किया गया है जिसके पूरा होते ही इसका दूसरा चरण प्रारंभ कर दिया जाएगा जिसमें 54 जिलों का सर्वेक्षण किया जाएगा और यह सर्वेक्षण 10 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा ।
Also Check: Sauchalay Online Registration: सरकार दे रही है पूरे ₹12,000 रुपय इस योजना में, ऐसे करे आवेदन?
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस UP E Padtal Yojana का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- खसरा खतौनी
सर्वे के दौरान किसान आवेदन कैसे कराएं?
जैसे ही आपके जिले में और आपके ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत पर अधिकारी UP E Padtal Yojana के अंतर्गत सर्वे करने आते हैं आपको अपनी खेती के कागजात और उस खेत में कौन सी फसल की बुवाई कराई थी तथा उसमें क्या लागत आई थी और कितने रुपए का नुकसान हुआ है इसकी जानकारी दर्ज करानी होगी ।
आपके द्वारा दी गई जानकारी के बाद कुछ जानकारी का सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा और इस कार्य के पश्चात आपको उचित मुआवजा के तौर पर 80 से 90% की भरपाई सरकार आपके बैंक खाते में करेगी ।
Also Check: Bijli Bill: 25 सालों तक कम आएगा बिजली बिल, उठाएं इस योजना का लाभ
FAQ’s 0f UP E Padtal Yojana
पड़ताल योजना का पैसा कब तक आएगा?
इस योजना में आवेदन करने के 40 से 45 दिन के भीतर आपके बैंक खाते में नुकसान की भरपाई की धनराशि भेज दी जाएगी ।
UP E Padtal Yojana का लाभ किसे मिलेगा?
UP E Padtal Yojana का लाभ उत्तर प्रदेश के किसानों को दिया जाएगा ।