UP Gramin Bill Check : उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन को मिले आदेश के अनुसार बड़े नियम बदल दिए हैं । उत्तर प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल चेक करने का नियम बदल दिया गया है । हम यहां पर आपको UP Gramin Bill Check करने के नए नियम के बारे में जानकारी देंगे ।
यदि आप भी एक ग्रामीण बिजली ग्राहक है आपका भी 12 अंकों का बिजली नंबर बदलकर 10 अंकों का कर दिया गया है । अब इसी 10 अंकों के बिजली नंबर से अपना बिजली बिल चेक कर पाएंगे ।
इसी के साथ ग्रामीण लोगों को मिलने वाली बिजली बिल की छूट भी इसी 10 अंकों की सहायता से ही मिलेगी । बिजली बिल का नया 10 अंकों का अकाउंट नंबर कहां मिलेगा और बिजली बिल कैसे चेक होगा इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है ।
UP Gramin Bill Check – बिजली बिल चेक करने की जानकारी
जानकारी का नाम | UP Gramin Bill Check |
प्रदेश | उत्तर प्रदेश |
विभाग | उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग |
नया नंबर | 10 अंकों का |
वेबसाइट | uppclonline.com |
ऐसे बदले 12 अंकों के नंबर को 10 अंकों में – UP Gramin Bill Check
सभी ग्रामीण नागरिकों को सूचित किया जाता है कि, बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास अब 10 अंकों का अकाउंट नंबर होना चाहिए । 12 अंको के अकाउंट नंबर से 10 अंकों का नंबर कैसे मिलेगा नीचे जानकारी दी गई –
» नया बिजली बिल नंबर पाने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर जाएं ।
» अपना नया खाता नंबर जानने के लिए कृपया नीचे क्लिक करें इस पर क्लिक करें ।
» अपनी बिजली का डिस्कॉम सेलेक्ट करें ।
» 12 अंकों का पुराना खाता नंबर दर्ज करें ।
» कैप्चा कोड लिखकर View विकल्प पर क्लिक करें ।
» आपका नया 10 अंकों का बिजली अकाउंट नंबर आ जाएगा ।
इसी 10 अंकों के बिजली अकाउंट नंबर के सहायता से आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है ।
10 अंकों के नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें?
सभी ग्रामीण नागरिक, UP Gramin Bill Check करने के लिए नए 10 अंकों के नंबर का उपयोग करेंगे, इसकी जानकारी नीचे दी गई है –
» UP Gramin Bill Check करने के लिए uppclonline.com वेबसाइट पर जाएं ।
» वेबसाइट पर Insta Bill Payment पर क्लिक करें ।
» अपना डिस्कॉम सिलेक्ट करें ।
» अपना नया 10 अंकों का बिजली अकाउंट नंबर दर्ज करें ।
» कैप्चा कोड लिखकर View विकल्प पर क्लिक करें ।
» आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा ।
इस प्रकार आप बिजली बिल चेक कर सकते हैं, अब सभी ग्रामीण बिजली बिल चेक करने के लिए इसी प्रक्रिया का उपयोग करेंगे और इसी 10 नंबर के अकाउंट नंबर से बिजली बिल चेक करेंगे ।
इसे भी पढ़ें 👇