UP Land News: यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले हैं और आप भी इस जिले के हैं, तो आपके भी जिले की अब तस्वीर बदलने वाली है । यूपी के किस जिले में बनाया जाएगा रिंग Road जिसमें 23 गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा ।
इन जमीनों के लिए योगी सरकार मुआवजे के लिए 211 करोड़ रुपए का बजट पास कर रही है, चलिए जानते हैं इस खबर को विस्तार से । संगम नगरी की सबसे महत्वकांक्षी परियोजना Ring Road के बनने के लिए गांव की Land का अधिग्रहण किया जाएगा ।
इस अधिग्रहण प्रोजेक्ट के लिए पहले चरण में कुल 137 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहण की जाएगी जिसके लिए उन्हें तुरंत मुआवजा दिया जाएगा ।
UP Land News – का संक्षिप्त विवरण
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
परियोजना | संगम नगरी परियोजना |
कार्य | Ring Road का |
मुआवजा | 211 करोड़ रुपए का |
कितने गांव | 23 गांव |
फूलपुर क्षेत्र में दिया जाएगा 148 करोड़ रुपए का मुआवजा धनराशि
इस Ring Road परियोजना का एस्टीमेट लगभग 7000 करोड़ रुपए का है लेकिन इसके पहले चरण के लिए कुल 3100 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तय किया गया है ।
दरअसल में करछना तहसील क्षेत्र में 48.9 हेक्टेयर तथा फूलपुर क्षेत्र में 88.8 हेक्टेयर Land किसानों से ली जाएगी । इस Land के बदले करछना क्षेत्र में 62 करोड़ रुपए का मुआवजा जबकि फूलपुर क्षेत्र में 148 करोड़ 23 लाख रुपए का जमीन का मुआवजा दिया जाएगा ।
UP Land News के अनुसार अब तक अधिकृत जमीन
मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 80% Land का अधिग्रहण किया जा चुका है जिसके लिए सरकार ने कुल 160 करोड़ 35 लाख रुपए का मुआवजा वितरित कर चुकी है और इस जमीन को संस्था के नाम कर दिया गया है इसी के साथ जल्द ही रिंग रोड निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा ।
Also Read: यूपी के किसानों को मिलेगा उचित मुआवजा, योगी आदित्यनाथ ने शुरू की योजना
UP Land News के अनुसार इन राज्यों में आवागमन में होगी आसानी
इस रिंग रोड के बनने से जिन राज्यों को लाभ मिलेगा उनके नाम हैं मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों को सबसे ज्यादा सहूलियत मिलेगी इसी के साथ बुंदेलखंड के लोगों को भी इसमें सहूलियत मिलेगी ।
अधिकारी रमेश मौर्य के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिंग रोड परियोजना के लिए 2 माह पहले ही 17% जमीन अधिकृत हो चुकी थी जिसके बाद से जमीन अब अधिग्रहित की जा चुकी है । इसी के साथ मुआवजा वितरण कार्य भी तेजी से चल रहा है ।
Also Read: UP Tablet Scheme: यूपी में बांटे जाएंगे 25 लाख फ्री मोबाइल, वितरण शुरू