UP New Meter: बिजली विभाग के अनुसार यूपी के 20 जिलों में नए बिजली मीटर लगाए जाएंगे । यह नए मीटर आधुनिक टेक्नोलॉजी के ऊपर आधारित होंगे और इसमें मोबाइल की सहायता से जानकारी प्राप्त की जा सकेगी । आइए जानते हैं, UP New Meter से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां ।
अभी तक हमारे घरों में लगे हुए बिजली के मीटर काफी पुरानी टेक्नोलॉजी के हैं, जिस वजह से लोगों को अपना बिजली बिल मीटर में देखने रीडिंग देखने और कितनी यूनिट खर्च हुई है और कितना लोड घर का है इन सभी में परेशानी उठानी पड़ती है ।
लेकिन विभाग द्वारा बनवाए गए नए बिजली मीटर आपको एक नई टेक्नोलॉजी के आधार पर अब आपके मोबाइल फोन पर ही सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे । यहां पर आपको बताया गया है कि कौन से वह 20 जिले हैं जहां पर बिजली के UP New Meter लगाए जाएंगे ।
UP New Meter – स्पेसिफिकेशन
विभाग का नाम | उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग |
आर्टिकल का नाम | UP New Meter |
जिला | यूपी के 20 जिले |
कनेक्टिविटी | मोबाइल से होगा कनेक्टर |
लगाने का | फ्री |
क्या खास होगा बिजली के नए मीटर में
UP New Meter, विभाग द्वारा लगाए जाने वाले नए बिजली मीटर जिसे न्यू प्रीपेड मीटर भी कहा जाता है इसमें एक ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित की गई है जिसकी सहायता से मोबाइल फोन पर ही अब आप अपना बिजली बिल यूनिट लोड इत्यादि पूरी जानकारी मीटर की देख पाएंगे ।
लगाए जाने वाले नए बिजली मीटर का कोई भी विभाग द्वारा शुल्क नहीं लिया जाएगा इसमें आपका पुराना बिजली मीटर हटाकर नया बिजली मीटर लगा दिया जाएगा । उत्तर प्रदेश में जल्द ही बिजली बिल की माफी सुविधा शुरू होने वाली है ।
इसे भी पढ़ें : यूपी में इन शर्तों पर दी जाएगी बिजली बिल में माफी
इन जिलों में सबसे पहले लगाए जाएंगे नए मीटर
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले 20 जिलों में 15 नवंबर से नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की सुविधा शुरू कर दी जाएगी । मुख्य अभियंता चंद्रजीत कुमार के अनुसार नए बिजली मीटर लगाने का कार्य 27 महीने में पूरा कर दिया जाएगा ।
यह बिजली मीटर जर्मन की तकनीकी पर आधारित किए गए हैं और इन मीटरों को लगाने के लिए सरकार 5131 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे ।
इसे भी पढ़ें: अब व्हाट्सएप पर आ जाएगा आपका बिजली बिल बिजली बिल व्हाट्सएप नंबर देखें