UP News New Railway Line : उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने निकलकर आई है, असल में उत्तर प्रदेश में एक नई रेलवे लाइन बिछाने का कार्य जल्द ही किया जाने वाला है । आज इस आर्टिकल में हम आपको UP News New Railway Line से संबंधित इस महत्वपूर्ण जानकारी की डिटेल जानकारी दे रहे हैं ।
बिछाई जाने वाली इस नई रेलवे लाइन में UP News New Railway Line के अनुसार लगभग 500 गांव की जमीनों का अधिग्रहण होगा क्योंकि यह एक लंबा रेल रूट होगा । आई डालते हैं इसके कुछ महत्वपूर्ण प्रमुख बिंदुओं पर कहां से यह रेल लाइन शुरू होगी और किन गांव की जमीनों का अधिग्रहण होगा ।
सरकारी अपडेट नोटिफिकेशन सरकारी न्यूज़ अपडेट नोटिफिकेशन मोबाइल पर पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।
UP News New Railway Line – प्रोजेक्ट
State Name | uttar Pradesh |
Scheme Name | New Rail Line Project… |
Who Started | State & Central Government |
Line Lenth | … |
Total Village | Approx 500 |
Article Name | UP News New Railway Line |
नई रेलवे लाइन में आएगा करोड़ का खर्च – UP News
नई रेलवे लाइन की डिमांड सन 1956 में सांसद कालिका सिंह के द्वारा की गई थी जिसका रूट गोरखपुर से आजमगढ़ होते हुए वाराणसी के लिए था । इस रेलवे ट्रैक को बचाने के लिए सर्वे हुआ था लेकिन इस पर कार्य शुरू नहीं हो पाया । जल्द ही इसके नए सर्वे की उम्मीद जताई जा रही है जिसमें वाराणसी वाया लालगंज आजमगढ़ गोरखपुर ( 195.91 किमी. ) रेल लाइन रूट होगा ।
इस New Railway Line कि सर्वे की मंजूरी स्वीकृति दे दी गई है, वहीं इसकी लागत 4 करोड़ 89 लाख 80000 रुपए बताई जा रही है । इसके सर्वेक्षण के लिए 2.62 करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे । गोरखपुर से आजमगढ़ होते हुए वाराणसी के लिए इस नए रेलवे लाइन की मांग वर्षो से की जा रही थी ।
आसपास के 500 गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण
UP : UP News New Railway Line के अनुसार इस रेल लाइन के न होने से कई औद्योगिक क्षेत्र पीछे गए हैं जिसमें प्रमुख रूप से मुबारकपुर का रेशम उद्योग निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी उद्योग रानी की सारी तथा अतरौलिया क्षेत्र का जूट उद्योग प्रमुख शामिल है ।
रिपोर्ट के अनुसार रेलवे ट्रैक बिछाने के लिए वाराणसी से गोरखपुर के बीच में करीब 500 गांव से यह रेलवे ट्रैक गुजरेगा जिसमें आने वाले गांव की भूमिका अधिग्रहण भी सर्वेक्षण के समय किया जा सकता है ।
करोड़ों का आएगा खर्च
इस नए रेलवे लाइन के लिए करोड़ों रुपए का खर्च आएगा, हालांकि अभी पूरा बजट प्रस्ताव में पास नहीं किया गया है अभी इसके सर्वे के लिए ही अप्रूवल दिया गया है मिली सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही इसका सर्वेक्षण कार्य पूरा होकर इस नए रेलवे रूट पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा ।
महत्वपूर्ण न्यूज़ 👇
अब उज्जवला गैस सिलेंडर मिलेगा मात्र ₹600 में, नया रेट लागू यहां जाने
यूपी सरकार दे रही है 80 हजार रुपए का अनुदान, अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तुरंत करें आवेदन
10वीं पास महिलाओं के लिए BC सखी योजना, हर महीने मिलेंगे ₹4000 अभी करें आवेदन