UP Ring Road: उत्तर प्रदेश के इस जिले में नया रिंग रोड बनाया जाएगा, आसमान छुएंगे जमीन के दाम

UP Ring Road: यूपी के कानपुर में यातायात की भरमार देखते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नया रिंग रोड बनाने का ऐलान किया है । सरकार ने इस नई रिंग रोड के लिए 10000 करोड रुपए का बजट जारी किया है, अब इस नई रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू हो चुका है ।

कानपुर शहर में जाम से परेशान लोगों के लिए यातायात के आवागमन के लिए UP Ring Road की शुरुआत की जा रही है, यदि आप भी कानपुर के रहने वाले हैं तो आपके लिए भी महत्वपूर्ण खबर है ।

यदि आप भी उत्तर प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने मोबाइल पर पाना चाहते हैं, हमारे साथ जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।

UP Ring Road
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

UP Ring Road – का संक्षिप्त विवरण

रोड का नाम – रिंग रोड

शहर – कानपुर शहर

बजट – 10000 करोड़

लंबाई – 93 किलोमीटर

कहां से कहां तक बनेगा UP Ring Road

रास्ता कानपुर के मंधना से रमईपुर तक पहले चरण में 46.075 किलोमीटर हिस्से का टेंडर हो चुका है, रमईपुर से उन्नाव के आता तक 19.255 किलोमीटर की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इसके बाद मंधना से आता तक 65.0275 किलोमीटर रिंग रोड निर्माण की स्थिति साफ हो जाएगी ।

93 किलोमीटर लंबी होगी UP Ring Road

यूपी का यह नया रिंग रोड जो कानपुर रिंग रोड है जिसकी लंबाई 93 किलोमीटर होगी । यह रोड मंधना से सचिन दी और सचिन डी से रमईपुर का ठेका राज कंस्ट्रक्शन लिमिटेड निर्माण कंपनी को दिया गया है । इसके दूसरे चरण रमईपुर से आता तक टेंडर प्रक्रिया अपने अंतिम चरण पर है ।

12 एंट्री पॉइंट बनाए जाएंगे

इस नई रिंग रोड के लिए, कानपुर शिवली रोड, सिंगापुर से बिठूर, मंधना, सचेंडी, रमईपुर घाटमपुर रोड, भवति, डिफेंस कॉरिडोर, जांच में कुल, चकेरी, चकेरी एयरपोर्ट, शुक्लागंज उन्नाव रोड और ट्रांस गंगा सिटी रोड ग्राफ बनाए गए । इसमें कानपुर नगर का हिस्सा 62% कानपुर देहात 4% और उन्नाव 27.2 200 जिसके लिए 3.500 किलोमीटर का गंगा नदी पुल मंधाना के समीप बनाया जाएगा, 1.900 किलोमीटर का पुल रूम आता के बीच गंगा नदी पर बनाया जाएगा इसमें 7 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे

UP Ring Road बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया

इस नए कानपुर रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जिसमें जिन लोगों से जमीन ली जाएगी उन्हें जमीन का सही और उचित मुआवजा दिया जाएगा इस नई रिंग रोड से जमीन के दाम आसमान छुएंगे ।

इसे भी पढ़ें👇

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👈