UP Sanskrit Vidyalaya Scholarship: उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की तरफ से अहम फैसला लेते हुए मेधावी छात्रों को ₹1000 स्कॉलरशिप देने की जानकारी दी गई है । यदि आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, हम यहां पर आपको UP Sanskrit Vidyalaya Scholarship से संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अब संस्कृत स्कूलों के सभी मेधावी छात्रों को प्रत्येक महीने ₹1000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी । उत्तर प्रदेश में संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अहम फैसला लिया गया । यहां पर आपको संस्कृत छात्रवृत्ति से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है ।
सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी और अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि मोबाइल पर नोटिफिकेशन आ सके ।
इसे भी पढ़ें👉 Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana: फ्री में करें मनचाहा कोर्स, हर महीने मिलेंगे ₹8000 जानिए कैसे?
UP Sanskrit Vidyalaya Scholarship का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | यूपी संस्कृत विद्यालय स्कॉलरशिप संस्कृत संवर्धन योजना |
लाभार्थी | संस्कृत के छात्र |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
छात्रवृत्ति | ₹1000 प्रति माह |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
यूपी के मेधावी छात्रों को मिलेगी हर महीने ₹1000 छात्रवृत्ति – UP Sanskrit Vidyalaya Scholarship
उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास है कि ऐसे छात्र जो संस्कृति में रुचि रखते हैं उनकी रुचि और उनके उत्साह को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत छात्रवृत्ति के रूप में मेधावी महत्वपूर्ण योजना को शुरू किया गया है । इसका लाभ है कि, अब प्रदेश में संस्कृति के प्रति लगाव रखने वाले छात्रों को भी एक मार्गदर्शन मिल रहा है ।
भारत देश में संस्कृति का एक महत्वपूर्ण योगदान है, और सभी भाषाओं की जननी संस्कृति को शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से पीछे छोड़ दिया गया था, जिस वजह से सरकार ने अहम फैसला लेते हुए UP Sanskrit Vidyalaya Scholarship को आरंभ किया ।
इसे भी पढ़ें 👉 सभी श्रमिकों को ₹1000 महीना भत्ता, यहां से उठाएं लाभ
कितनी छात्रवृत्ति मिलेगी यहां जाने
अवधि | मात्रा |
कक्षा 9/पूर्व-मध्यमा प्रथम वर्ष | 500 रूपये प्रति माह |
कक्षा 10/पूर्व-मध्यमा प्रथम वर्ष | 500 रूपये प्रति माह |
कक्षा 11/प्राक्-शास्त्री द्वितीय/उत्तर मध्यमा- द्वितीय वर्ष | 600 रूपये प्रति माह |
कक्षा 12/प्राक्-शास्त्री द्वितीय/उत्तर मध्यमा- द्वितीय वर्ष | 600 रूपये प्रति माह |
बीए/बीए (ऑनर्स)/शास्त्री-प्रथम वर्ष | INR 800 प्रति माह |
बीए/बीए (ऑनर्स)/शास्त्री-द्वितीय वर्ष | INR 800 प्रति माह |
बीए/बीए (ऑनर्स)/शास्त्री-तृतीय वर्ष | INR 800 प्रति माह |
आचार्य/एमए-प्रथम वर्ष | 1000 रूपये प्रति माह |
आचार्य/एमए-द्वितीय वर्ष | 1000 रूपये प्रति माह |
विद्यावारिधि/पीएचडी | 2500 रूपये प्रति माह |
How To Apply Online UP Sanskrit Vidyalaya Scholarship?
सभी छात्र , UP Sanskrit Vidyalaya Scholarship आवेदन के लिए नीचे दिए प्रक्रिया को पढ़े और आवेदन करें –
- UP Sanskrit Vidyalaya Scholarship Online Apply करने के लिए sanskrit.nic.in वेबसाइट पर जाएं ।
- वेबसाइट पर योजनाओं के विकल्प पर क्लिक करें ।
- आपके सामने अधिसूचना सूची खुलेगी ।
- संस्कृत संवर्धन योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2023-2024 हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस पर क्लिक करें –
- अब दी गई ऑनलाइन प्रक्रिया के सभी चरणों को पूरा करते हुए आवेदन करें ।
- अपने आवेदन की पूर्णता जांच करने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करें ।
- सबमिट करने के बाद फार्म का प्रिंट आउट अवश्य ले लें
इस प्रकार संस्कृत विद्यालय स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है इसकी हार्ड कॉपी जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है । इससे संबंधित कोई जानकारी पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते हैं ।