लखनऊ बिजली बिल कैसे चेक करें?

आइए जानते हैं कैसे घर बैठे अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करें और जमा करें

अब लखनऊ राज्य के निवासी भी अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और जमा कर सकते हैं

लेकिन इसके लिए विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र की अलग-अलग वेबसाइट बनाई गई हैं

लखनऊ राज्य के शहरी क्षेत्र के नागरिक जो बिजली बिल चेक करना चाहते हैं उन्हें uppclonline.com  वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल चेक करना होगा

लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक uppclmpower.in Portal  पर जाकर अपना बिजली बिल ऑनलाइन जमा करके चेक कर सकती है

ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए गूगल में सर्च करना होगा uppclmpower.in  और आपके सामने bijli bill check  करने का एक पेज खुल जाएगा।

यहां पर आपको अपना 12 अंको का अकाउंट नंबर  लिख कर दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करना है और View Bill  पर क्लिक करना है।

आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा पेमेंट करने के लिए आपको Pay Bill  पर क्लिक करना है।

बिजली बिल से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमेशा गूगल में सर्च करें Bijlibillpay.com  और आपको आपकी समस्या का समाधान मिल जाएगा

अपना बिजली बिल चेक करने अथवा जमा करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं