राजस्थान बिजली बिल बिल चेक करने के लिए सबसे पहले बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है।

Cream Section Separator

इसके बाद अपना K Number और ईमेल आईडी भरकर सबमिट करना है।

Cream Section Separator

जैसे ही के नंबर वेरीफाई होगा बिजली बिल स्क्रीन में खुल जाएगी

Cream Section Separator

राजस्थान में 7 अलग – अलग विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है।

Red Section Separator

ये कंपनियां है –

1. Jodhpur Vidhyut Vitran Nigam Limited (JDVVNL) 2. Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd. (AVVNL) 3. Bharatpur Electricity Services Ltd. (BESL) 4. Bikaner Electricity Supply Limited 5. Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd. (JVVNL) 6. Kota Electricity Distribution Ltd. (KEDL) 7. TP Ajmer Distribution Ltd. (TPADL)

Cream Section Separator

स्टेप-1 JDVVNL बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले हमें बिल डेस्क की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है।

स्टेप-2 बिल डेस्क की वेबसाइट खुल जाने के बाद सबसे पहले अपना K Number भरें। ये नंबर आपके पुराने बिजली बिल में मिलेगा।

स्टेप-3 जैसे ही आपका K Number वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर बिजली बिल का विवरण दिखाई देगा। इसमें उपभोक्ता का नाम, अकाउंट नंबर, बिल नंबर के साथ उस महीने की बिजली बिल चेक कर सकते है।

राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी