Whatsapp se Bijli Bill Online Check: बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई WhatsApp सुविधा शुरू, व्हाट्सएप से मिलेंगे ये लाभ

Whatsapp se bijli bill online check:- आज के समय में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों तक हर जगह बिजली उपलब्ध करा दी गई है। ऐसे में बहुत से लोगों को अपनी बिजली बिल का भुगतान प्रति माह करना पड़ता है। परंतु कई बार ऐसा होता है कि बिजली धारक को बिजली बिल प्राप्त नहीं होता है। जिस कारण लोगों को अपना बिल लेट भरना पड़ता है।

जिसके कारण लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए बीएसईएस ने अपना एक ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर लॉन्च किया है। जिस नंबर के माध्यम से कोई भी बिजली धारक अपने घर से बिजली बिल चेक कर सकता है।

व्हाट्सएप से बिजली बिल प्राप्त करना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। परंतु देश के कुछ ऐसे भी नागरिक हैं जिनको व्हाट्सएप से बिजली बिल प्राप्त करना नहीं आता है। हम यहां पर आपको व्हाट्सएप से बिजली बिल चेक करने का तरीका बताएंगे।

Whatsapp se Bijli Bill Online Check
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Whatsapp se bijli bill online check करने का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामWhatsapp se bijli bill online check
उद्देश्यव्हाट्सएप से बिजली बिल चेक करना
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
ऑफिशियल नंबर8010924203
बिजली बिल चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन

व्हाट्सएप से बिल चेक करने के लिए मिलेंगी यह सुविधाएं

Whatsapp se bijli bill online check करने के लिए आपको व्हाट्सएप पर ही विभिन्न सुविधाओं के लाभ ऑनलाइन दे दिए जाते हैं जिसमें कुछ मुख्य सुविधाएं हैं जो यहां पर बताई गई है ।

व्हाट्सएप से बिजली बिल चेक करने के लिए ग्राहक को नया कनेक्शन, बिजली बिल चेक करना, बिजली बिल में संशोधन करना, खराब मीटर, प्राइवेट कनेक्शन, टेबल कनेक्शन, शिकायत दर्ज करना, भाषा बदलाव, शिकायत की स्थिति पता लगाना और मोबाइल नंबर लिंक करना यह सभी सुविधाएं मिलती हैं ।

इसे भी पढ़ें 👇

Whatsapp se bijli bill online check करने के फायदे

  • अब बिजली बिल चेक करने के लिए उपभोक्ता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • इससे बिजली उपभोक्ता के पैसे और समय दोनों की बचत हो सकेगी।
  • उपभोक्ता को घर बैठे व्हाट्सएप के माध्यम से बिजली बिल की सभी जानकारी प्राप्त होगी।
  • बिजली बिल प्राप्त करके नागरिक बिजली का भुगतान बिना किसी दिक्कत के कर सकेंगे।

ये हैं आधिकारिक व्हॉट्एप नंबर्स

यहां पर व्हाट्सएप से बिजली बिल चेक करने के लिए सभी क्षेत्रों के बिजली बिल व्हाट्सएप नंबर दिए गए हैं –

  • पूर्वांचल के लिए- 8010968292
  • मध्यांचल के लिए- 8010924203
  • पश्चिमांचल के लिए- 7859804803
  • दक्षिणांचल के लिए- 8010957826

Whatsapp se Bijli Bill Online Check कैसे करें यहां जाने?

व्हाट्सएप से बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा। यह स्टेप से कुछ इस प्रकार हैं –

  • सर्वप्रथम आपको व्हाट्सएप ऐप को इंस्टॉल करके उसे ओपन कर लेना होगा।
  • इसके बाद आपको 8010924203 नंबर को सेव कर लेना होगा।
  • इसके बाद आपको व्हाट्सएप के माध्यम से बिजली बिल 10-Digit कस्टमर नंबर टाइप करके 8010924203 नंबर पर भेज देना होगा।
  • सेंड करने के बाद Menu आ जाएगा और अब अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं ।
  • आपके सामने बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा ।

उपरोक्त, यहां बताई गई प्रक्रिया के आधार पर आप घर बैठे व्हाट्सएप की सहायता से अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।

FAQ Of Whatsapp se bijli bill online check

➣ बिजली बिल चेक करने के लिए व्हाट्सएप नंबर क्या है?

बिजली बिल चेक करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 8010924203 है।

➣ व्हाट्सएप से बिजली बिल चेक करने के लिए क्या करें?

व्हाट्सएप से बिजली बिल चेक करने के लिए आपको 8010924203 नंबर पर आपको अपना बिजली बिल 10 डिजिट कस्टमर नंबर टाइप करके सेंड करना होगा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें । इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,, नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |

Hello, I am the author of this blog post, and I like to read and write about all the news going on in the country and the world and I have 2 years of experience in this.

Leave a Comment

👉 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👈