मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकालें और अकाउंट नंबर कैसे देखें

नमस्कार दोस्तों आज के समय में हर कोई अपना Electricity Bill Online payment करना चाहता है, लेकिन इसके लिए आपके पास इसका Consumer Number/Account Number होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम जानेंगे  Meter Number se Account Number Kaise Pata Kare मोबाइल से

मीटर नंबर से अकाउंट नंबर  पता करना बहुत ही सरल है इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 कॉल करना होगा

बिजली बिल रसीद से अकाउंट नंबर कैसे पता करें?

आपको मीटर नंबर से बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है या फिर नहीं मिल पा रहा है तब आप  पूर्व  में जमा किए हुए बिजली बिल की रसीद से अपना अकाउंट नंबर प्राप्त कर सकते हैं।  यह अकाउंट नंबर आपकी बिजली बिल की रसीद Me होता है.

अधिक जानकारी के लिए

bijlibillpay.com