मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकालें और अकाउंट नंबर कैसे देखें । Meter Number se Account Number Kaise Pata Kare । how to check my electricity meter number/account number ।
नमस्कार दोस्तों आज के समय में हर कोई अपना Electricity Bill Online payment करना चाहता है, लेकिन इसके लिए आपके पास इसका Consumer Number/Account Number होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम जानेंगे Meter Number se Account Number Kaise Pata Kare मोबाइल से।
बिजली बिल अकाउंट नंबर क्या होता?
दोस्तों मीटर नंबर पता करने से पहले यह जानना आवश्यक है कि अकाउंट नंबर क्या होता है, आज के समय में हर इंसान अपना समय बचाना चाहता है जिस वजह से वह अपने सभी प्रकार के दिन जैसे Water Bill, Bijli Bill, Gas Bill घर बैठे मोबाइल फोन से जमा करना चाहता है।
किसी भी प्रकार का बिल जमा करने के लिए आपके पास उसका Consumer Number या Account Number होना चाहिए, तभी आप उस Bill को जमा कर सकते हैं। बिजली बिल का अकाउंट नंबर 10 से 12 अंको का होता है, जो आपके द्वारा जमा किए गए बिल की रसीद पर लिखा होता है, यदि किसी कारणवश आपका अकाउंट नंबर रसीद पर ना लिखा हो तब आप electricity meter number के द्वारा bijli bill account number पता कर सकते हैं।
Meter Number se Account Number Kaise Pata Kare?
मीटर नंबर से अकाउंट नंबर पता करना बहुत ही सरल है इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 कॉल करना होगा ।
- अब आपको कस्टमर केयर से Account Number के बारे में जानकारी पूछनी है ।
- कस्टमर केयर अधिकारी आपसे आरती कुछ व्यक्तिगत जानकारी पूछेगा जिसे आपको सही सही बताना है जैसे भी नाम, जिला, पावर हाउस का नाम, और अपना मीटर नंबर ।
- संबंधित अधिकारी आपके द्वारा दी गई जानकारी चेक करके आपके बिजली बिल अकाउंट नंबर की जानकारी आपको दे देगा।
- ग्रामीण क्षेत्र का अकाउंट नंबर 12 अंकों का होता है तथा शहरी क्षेत्र का अकाउंट नंबर 10 अंकों का होता है।
- यदि आपका नया कनेक्शन है तब कभी-कभी आपको मीटर नंबर से अकाउंट नंबर मिलने में समस्या हो सकती है क्योंकि नए कनेक्शन की फीडिंग कुछ समय बाद की जाती है।
बिजली बिल रसीद से अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
आपको मीटर नंबर से बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है या फिर नहीं मिल पा रहा है तब आप पूर्व में जमा किए हुए बिजली बिल की रसीद से अपना अकाउंट नंबर प्राप्त कर सकते हैं। यह अकाउंट नंबर आपकी बिजली बिल की रसीद दर्द होता है, जैसा कि नीचे दिखाया गया है।


- Check – अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
- Check – उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें?
यदि आप अपना बिजली बिल अपने मोबाइल फोन से जमा करना चाहते हैं, नीचे कर सकते हैं, आइए जानते हैं Mobile Se Bijli Bill Kaise Jama Kare –
ग्रामीण क्षेत्र
- ग्रामीण क्षेत्र के निवासी बिजली बिल जमा करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट uppcl mpower पर जाना होगा।
- जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- अब अपना 12 अंको का consumer number/account number दर्ज करें।
- अब captcha code को captcha box मैं लिख कर view बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने आपका बिजली बिल दिखाई देगा जहां पर आपको इसे जमा करने के लिए pay bill का एक विकल्प दिखाई देगा।
- Pay bill पर क्लिक करने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार payment option का चयन कर सकते हैं, और बहुत ही आसानी से अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
शहरी क्षेत्र
- शहरी क्षेत्र के निवासी बिजली बिल जमा करने के लिए uppclonline पर जाएं।
- जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- अब अपना 10 numbers का अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- अब view bill पर क्लिक करें।
- आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा जिसे आप जमा करने के लिए दिए pay bill विकल्प पर क्लिक करके जमा कर सकते हैं।
- इस प्रकार उत्तर प्रदेश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं।
हम आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, इसी प्रकार बिजली से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए Bijlibillpay Website को Bookmark करें।
इस वेबसाइट पर आपको निरंतर बिजली विभाग से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण और आवश्यक जानकारी प्रदान कराई जाएंगी जो कि हिंदी भाषा में होंगी। किसी प्रकार के सवाल और सुझाव के लिए आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी समस्या का निवारण करने का प्रयास करेंगे।
बिजली बिल अकाउंट नंबर से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q1 क्या मीटर से बिजली बिल अकाउंट नंबर निकाल सकते हैं?
हां इसके लिए आप इस के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं।
Q2. बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करने के कितने तरीके हैं?
यदि आप अपना अकाउंट नंबर पता करना चाहते हैं इसके कई तरीके हैं आप अपने नजदीकी विद्युत विभाग के ऑफिस जा सकते हैं या फिर आप मीटर नंबर से टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं या फिर आप अपनी पिछली जमा की हुई रसीद पर अकाउंट नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Q3. क्या मोबाइल से बिजली बिल जमा किया जा सकता है?
हां आप अपना बिजली बिल अपने मोबाइल फोन से भी जमा कर सकते हैं।
Q4. ग्रामीण क्षेत्र बिजली बिल अकाउंट नंबर कितने अंको का होता है?
ग्रामीण क्षेत्र का बिजली बिल अकाउंट नंबर 12 अंकों का होता है।
Q5. Uttar Pradesh शहरी क्षेत्र बिजली बिल अकाउंट नंबर कितने अंको का होता है?
शहरी क्षेत्र का अकाउंट नंबर 10 अंकों का होता है ।