Uttar Pradesh Power Corporation Limited द्वारा उत्तर प्रदेश में New Bijli Connection लेने के लिए Jhatpat Connection Yojana चलाई जा रही है इस योजना में New Electricity Connection बहुत ही जल्दी मिल जाता है आइए New Connection के लिए Online Apply तथा Connection Status Check करते हैं।
UPPCL Jhatpat Connection Scheme
उत्तर प्रदेश में New Bijli Connection Apply की सुविधा के लिए Uttar Pradesh Power Corporation Limited द्वारा uppcl.org वेबसाइट चलाई जा रही है ताकि प्रदेश के नागरिक आसानी से अब New Electricity Connection करवा सकें। इस वेबसाइट के जरिए नागरिक अपना बिजली कनेक्शन, बिजली कनेक्शन आवेदन की स्थिति की जानकारी घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में चल रही Jhatpat Connection Yojana से प्रदेश के करोड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है इससे पहले नागरिकों को बिजली कनेक्शन के लिए कई बार विद्युत विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप किसी भी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना नया बिजली कनेक्शन आवेदन करवा सकते हैं और यदि आप स्वयं इंटरनेट चलाना जानते हैं तो आप uppcl.org की वेबसाइट पर जाकर स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।
UPPCL jhatpat.uppcl.org Overview
Scheme Name | uppcl jhatpat connection |
Who Started | Uttar Pradesh Power Corporation Limited |
Beneficiary | UP Citizen |
Benefit | Online New Connection Apply Service |
Apply New Connection | Click Here |
Check Status | Click Here |
Official Website | https://uppcl.org/ |
झटपट कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जमीन के कागजात जैसे घर के किराए की पर्ची,
- घर के टैक्स की पर्ची, मकान नंबर, खसरा नंबर
- मोबाइल नंबर
- फोटो
How To Apply Jhatpat New Connection Online?
झटपट कनेक्शन jhatpat connection Yojana के अंतर्गत New Connection के लिए online apply इस प्रकार कर सकते हैं जैसा नीचे बताया गया है-
- सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जाने के लिए गूगल में सर्च करें jhatpat connection और आपके सामने कुछ इस प्रकार से रिजल्ट खुलकर आएंगे।

- यहां पर आपको Registraton/पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक कर देना है और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और दिया हुआ कैप्चा कोड लिखकर Register विकल्प पर क्लिक कर देना है।

- आपके द्वारा दिए गए मोबाइल पर एक s.m.s. आएगा जिसमें आपका Login ID और Password लिखा होगा और अब आप को Login कर लेना है।
- आपके सामने UPPCL New Connection Apply करने का पेज खुल जाएगा यहां पर आपको अपनी जानकारी जैसे नाम, जिला, फोटो, निवास स्थान की जानकारी, और इसके साथ आपको अपने आधार कार्ड, निवास स्थान के कागजात अपलोड करके Next Step पर क्लिक करना है।

- आपके सामने Payment का विकल्प आएगा यहां पर आप Registration Fees का भुगतान करना होगा।
- इसके बाद संबंधित अधिकारी आप के निवास स्थान पर आकर निरीक्षण करेंगे निरीक्षण करने के बाद आप आगे की Steps को पूरा करेंगे जिसके बाद आपको Connection Fees देनी होती है।
इस प्रकार आप एक नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं कनेक्शन का पेमेंट करने के बाद आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है यानी कि मीटर लगाने वाले अधिकारी यदि आप से कुछ पैसे की डिमांड रखते हैं तो आपको नहीं देना है।
बिजली बिल जमा करें मोबाइल से | Click Here |
नाम से बिजली बिल पता करें | Click Here |
घरेलू बिजली बिल माफी योजना | Click Here |
Join Our Telegram Group | Join Group |
यदि आपको कनेक्शन का फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं है कि यहां पर कौन सी जानकारी भरनी है तो आप बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर फोन करके उस जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा यहां पर आपको अन्य जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाती हैं।
UPPCL New Connection Check Status by Name

यदि आप ने हाल ही में कोई नया बिजली कनेक्शन करवाया हुआ है और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो गूगल में सर्च करें झटपट कनेक्शन Login आपके सामने वेबसाइट खुल जाएगी यहां पर आपको अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड लिखना है और Login बटन पर क्लिक करना है आपके सामने आपका Dashboard खुल जाएगा और यहां पर आप Connection Status विकल्प पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे ऑफिशियल टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें और गूगल में हमेशा सर्च करें Bijlibillpay.com ।
FAQ’s of New Jhatpat UPPCL Connection प्रश्न उत्तर?
Q1. झटपट कनेक्शन योजना क्या है?
झटपट योजना के तहत प्रदेश के नागरिक नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और 7 दिनों के अंदर अपना बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।
Q2. नए कनेक्शन का भुगतान कैसे करें?
नया कनेक्शन लेने के लिए लिया जाने वाले शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड अथवा UPI के माध्यम से किया जा सकता है।
Q3. Q3. नए कनेक्शन के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज हैं?
आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फोटो, जमीन या निवास स्थान के कागजात।