UPCL Bill Payment 2023: अगर आप उत्तराखंड के निवासी हैं और आपने भी बिजली कनेक्शन लिया हुआ है, तो आपको भी अपना Bijli Bill Payment करना होता होगा, इसके लिए uttarakhand power corporation limited ( upcl.org ) वेबसाइट शुरू की गई है जिस पर View Bill, Download Bill & online Bill Payment किए जा सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम Uttarakhand bijli Bil kaise check Kare और बिजली बिल देखने तथा डाउनलोड करने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देंगे ताकि आप सभी उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ता घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल फोन से अपना बिजली बिल जमा कर सकें और इन सेवाओं का लाभ उठा सकें।
आप सभी को हमारे इस उत्तराखंड बिजली बिल के आर्टिकल के अंत में कुछ महत्वपूर्ण लिंक भी मिल जाएंगे जिसकी सहायता से आप सभी को अपना बिजली बिल देखना, डाउनलोड करना और जमा करने के सभी लिंक मिल जाएंगे इससे आपको बहुत ही सहायता मिलेगी।
UPCL Bill Payment – Overview
Name of Articale | उत्तराखंड बिजली बिल कैसे चेक करें। UPCL Bill Payment |
State | उत्तराखंड |
Department | उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड |
उदेश्य | Bijli Bill Check / Payment प्रक्रिया को Online उपलब्ध करना। |
Beneficiary | उत्तराखंड के लोग |
Check Bill | Click Here |
Official Website | https://www.upcl.org/ |
UPCL Bill Payment Online – उत्तराखंड बिजली बिल कैसे चेक करें?
आइए सबसे पहले हम जानेंगे कि upcl.org वेबसाइट की सहायता से हम घर बैठे मोबाइल फोन से अपना bijli bill check कैसे करेंगे –
Step-1 upcl.org वेबसाइट पर जाएं
उत्तराखंड के सभी नागरिक जो घर बैठे बिजली बिल चेक करना चाहते हैं उन्हें इसकी अधिकारिक वेबसाइट उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड upcl पर जाना होगा जाने के लिए गूगल में सर्च www.upcl.org या फिर डायरेक्ट लिंक की सहायता से upcl वेबसाइट पर जा सकते हैं – यहां क्लिक करें
Step-2 Quick Bill Payment पर क्लिक करें
अब upcl वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा यहां पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे इनमें आपको quick Bill Payment विकल्प पर क्लिक कर देना है,

Step-3 Account Number दर्ज करें
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा यहां पर आपको अपना Bijli Bill Account Number लिखे जो आपके किसी भी पुराने बिल में मिल जाएगा, इसके बाद Verification Code लिख कर Submit पर क्लिक करें।

Step-4 upcl Bill Check करें
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने bijli bill की जानकारी खुलकर आ जाएगी यहां पर आपको बकाया बिजली बिल दिखाई देगा,

Step-5 Bill Download करें
अब इस बिजली बिल को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे Download Bill का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है और यह बिजली बिल आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।

इस प्रकार आप अपना upcl Bijli Bill Check कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन से घर बैठे आसानी से इसके लिए आपको किसी भी लंबी लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं है आइए जानते हैं उत्तराखंड बिजली बिल कैसे जमा करें?
उत्तराखंड बिजली बिल कैसे जमा करें? – UPCL Bill Payment
Upcl bill Payment करने के लिए आपको यह बताइए प्रक्रिया के अनुसार अपना Bill Check करना है, आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा अब Bill Payment विकल्प पर क्लिक करके ATM Card, Debit Card, Net banking, Phone Pay किसी से भी अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं,

Bijli Bill Payment करने के बाद आप को Bijli Bill की रसीद भी मिल जाएगी जिसे आप अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित रख सकते हैं जो भविष्य में आपके काम आ सकती है।
बिजली बिल अकाउंट नंबर पता करें मोबाइल से
सारांश
इस लेख में हमने उत्तराखंड बिजली बिल कैसे चेक करें?, इससे संबंधित जानकारी दी हुई है यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कोई मन में प्रश्न है तो कृपया कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और बिजली बिल से संबंधित किसी भी समस्या के निवारण के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप के साथ जुड़े हैं यहां पर आपको जानकारी मिलती रहेगी।
हमारी वेबसाइट पर आने के लिए गूगल में सर्च करें Bijlibillpay.com और आप हमारी वेबसाइट पर आ जाएंगे यहां पर आप अपनी समस्या का निवारण प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ’s UPCL Bill Payment
Q1. How to check UPCL bill payment online?
Upcl bill check करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं दिए गए लिंक पर क्लिक करें अपनी अकाउंट संख्या लिखें और सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा और आप चेक कर सकते हैं कि आपका बिजली बिल कितना है।
Q2. How to pay upcl Bijli bill online?
अपने बिजली बिल online payment करने के लिए इस वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट नंबर लिखें आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल आ जाएगा और payment विकल्प पर क्लिक करने के बाद अपने एटीएम कार्ड या phone pay किसी से भी अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
Q3. Uttarakhand bijli Bil kaise check Karen mobile se?
उत्तराखंड बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट upcl.org पर जाकर क्विक बिल पेमेंट विकल्प पर क्लिक करें अकाउंट संख्या और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका बकाया बिजली बिल खुल जाएगा।