बिजली बिल कैसे चेक करें UP 2023: Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare uppcl.mpower.in

बिजली बिल कैसे चेक करें UP । uppcl.mpower.in । Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare । uppcl bill kaise dekhe । Gramin Bijli Bill UP ।

उत्तर प्रदेश में Electricity  की Supply UPPCL ( Uttar Pradesh Power Corporation Limited ) के द्वारा की जाती है। यह कंपनी उत्तर प्रदेश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत उर्जा प्रदान करने का कार्य करते हैं। इस आर्टिकल में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें और  बिजली बिल कैसे जमा करें तो जानने के लिए इस वेबसाइट के नीचे तक जाएं।

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare – UPPCL

आज के समय में लगभग उत्तर प्रदेश के सभी गांवों तथा शहरों में बिजली आपूर्ति की जा रही है प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग अपना कनेक्शन करवाते हैं। जिस कंपनी से आप अपना बिजली कनेक्शन करवाते हैं वह कंपनी आपके घरों में  अपना Electricity Meter लगा देती है ताकि आपके द्वारा खर्च की हुई बिजली का भुगतान आप से लिया जा सके।

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare

इस बिजली बिल का भुगतान आप अपने नजदीकी विद्युत केंद्र पर जाकर भी कर सकते हैं या फिर आप Online Bijli Bill Pay  कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना बिजली बिल पता करना होगा कि आपका बिजली बिल कितना बना है। इसके लिए आपको अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर पता होना चाहिए अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करें जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 

uppcl  इसके 2 Portal  बनाए हैं जिनमें एक वेबसाइट ग्रामीण क्षेत्र का बिजली बिल की जानकारी देती है और दूसरी वेबसाइट शहरी क्षेत्र के बिजली बिल की जानकारी देती है। हम यहां पर आपको शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र बिजली बिल कैसे चेक करें इन दोनों के विषय में जानकारी दे रहे।

Key Highlights of UPPCL

Portal Name UPPCL ( Uttar Pradesh Power Corporation Limited )
Post Name बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश
Check Bijli Bill ग्रामीण Click Here
शहरी क्षेत्र बिजली बिल चेक करेंClick Here

UPPCL Bill Kaise Dekhe?

अब हम जानेंगे उत्तर प्रदेश बिजली बिल  कैसे देखें-

उत्तर प्रदेश में ग्रामीण बिजली बिल तथा शहरी बिजली बिल दोनों की प्रक्रिया अलग-अलग है Gramin Bijli bill check karne के लिए uppcl.mpower.in Website  पर जाना होता है और  शहरी क्षेत्र का बिजली बिल देखने के लिए uppclonline.com website  पर जाना होता है अब यहां पर आपको दोनों के बारे में step by step  जानकारी देने वाले हैं। 

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare – शहरी क्षेत्र

आइए जानते हैं शहरी क्षेत्र के लोग अपना बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें और कैसे जमा करें-

  • सबसे पहले आपको uppclonline.com  की website  पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का home page  खुल जाएगा जहां पर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे कि Account Number, Captcha Code.
Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare
  • अब आपको अपना 10  अंको का Account Number  डालना होगा और Captcha Code  डालकर View  पर क्लिक करें।
Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare
  • आपके सामने आपका  बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा अब बिजली बिल का भुगतान करने के लिए Pay Electricity Bill  के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब  किसी भी  भुगतान माध्यम  जैसे Debit Card,Credit Card, Online, UPI  इत्यादि से भुगतान कर सकते हैं।
  • भुगतान होने के बाद अपनी Payment Receipt  को  सुरक्षित रख लें जो कि भविष्य में आपके काम आ सकती है।
Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare

बिजली बिल कैसे चेक करें UP –  ग्रामीण क्षेत्र

अब हम जानेंगे ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपना बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं और कैसे जमा कर सकते हैं

  • इसके लिए सबसे पहले आपको uppcl.mpower.in website  पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
  • अब आप  डायरेक्ट बिजली बिल चेक करने के विकल्प पर पहुंच चुके हैं।
  • यहां पर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे Account Number और Captcha Code .
  • यहां पर आपको अब 12  अंको का Bijli Bill Account Number  डाल कर Captcha Code  लिखना होगा और Submit बटन पर क्लिक करना होगा
Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare
  • अब आपके सामने आपका  बकाया बिजली बिल आ जाएगा।
  • Bijli Bill को डाउनलोड करने के लिए या देखने के लिए View/Print Bill पर क्लिक करें इस प्रकार आपका बकाया बिजली बिल की सारी जानकारी आपके सामने
  • अपना बिजली बिल जमा करने के लिए नीचे दिए गए Pay के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare
  • आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां पर आप अपना बिल का भुगतान Debit Card , Credit card, Net Banking, UPI, Wallet  के माध्यम से कर सकते हैं।
Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare
  • बिल भुगतान करने के बाद अपना Pay Bill Recept  को Download  करने के लिए Print  के विकल्प पर क्लिक करें

इस प्रकार आप अपना बकाया बिजली बिल चेक कर सकते हैं और उसे Online Pay  भी कर सकते हैं, ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है इससे आप के समय की भी बचत होती है इसलिए ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट करने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़े:

FAQ of UPPCL उत्तर प्रदेश बिजली बिल  प्रश्नोत्तर

Q1. उत्तर प्रदेश ग्रामीण बिजली बिल कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपना बिजली बिल देखने के लिए uppcl.mpower.in  वेबसाइट पर जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Q2. उत्तर प्रदेश शहरी क्षेत्र बिजली बिल कैसे देखें?

शहरी क्षेत्र के निवासी  बकाया बिजली बिल  देखने के लिए इस वेबसाइट में बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

Q3. मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें?

मोबाइल से बिजली बिल जमा करने की प्रक्रिया  इस वेबसाइट मैं बताएं गई है।

Q4. UPPCL  का पूरा नाम क्या है?

यूपीपीसीएल का पूरा नाम उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड है। 


जानकारी को शेयर करें 👇👇

1 thought on “बिजली बिल कैसे चेक करें UP 2023: Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare uppcl.mpower.in”

Leave a Comment