Bijli Ka Bill Check Karna Hai कैसे चेक करें मोबाइल से

bijli ka bill check karna hai kaise check kare : आज इस आर्टिकल में हम आपके मोबाइल से बिजली बिल चेक करने का आसान और सरल तरीका बता रहे हैं । बिना लाइन में लगे हुए घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से बिजली बिल जमा कर सकते हैं ।

लगभग प्रदेश के सभी घरों में Bijli Connection  की सुविधा उपलब्ध है इसलिए हर महीने सभी नागरिकों को अपना Bijli Bill  जमा करना पड़ता है इसलिए काफी नागरिकों को यह जानकारी चाहिए होती है कि bijli ka bill check karna hai  कैसे चेक करें आइए जानते हैं।

Bijli Ka Bill Check Karna Hai Online

विद्युत आपूर्ति विभाग द्वारा प्रदेश के लगभग प्रत्येक नागरिक के घरों में bijli connection  उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी के साथ सरकार द्वारा भी नागरिकों की सुविधा के लिए  कई योजनाएं जैसे फ्री बिजली कनेक्शन” “ झटपट बिजली योजना”  जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि  प्रदेश के सभी  नागरिक अपना Bijli Connection  करवा सकें और इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें।

bijli bill check karna hai
Bijli Ka Bill Check Karna Hai
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

प्रदेश में विद्युत आपूर्ति के लिए कई कंपनियां electricity  की supply  करती हैं जिनमें से एक UPPCL  कंपनी  उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रदेश में विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जाती है। इन कंपनियों द्वारा प्रत्येक बिजली उपभोक्ता के घरों के बाहर Electric Meter लगाए जाते हैं ताकि उपभोक्ता द्वारा खर्च की गई विद्युत का  मूल्य वसूला जा सके। लेकिन उपभोक्ता स्वयं ही अपना Bijli Bill Check  करके Bill Payment  कर सकता है आइए जानते हैं कैसे?

Bijli Ka Bill Check Karna Hai Highlights

Name of PostBijli Ka Bill Check Karna Hai
DepartmentWelcome to Uttar Pradesh Power Corporation Limited
Payment ModeOnline
Gramin Bill Checkuppcl.mpower.in
City Bill Checkuppclonline.com

बिजली का बिल चेक करने के लिए आवश्यक चीजें

कोई भी नागरिक जो अपना bijli ka bill check  करना चाहता है उसके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है जो कुछ इस प्रकार हैं:-

  • उपभोक्ता का Bijli Connection Number
  • Meter Number
  • Mobile Number 
  • Account Number
  • इनमें से यदि आपके पास Account Number  नहीं है इसकी जानकारी के लिए नीचे दिए गए इस आर्टिकल को पढ़ें

इसे पढ़ें :-  अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर कैसे पता करें मोबाइल से?

Bijli Ka Bill Check Karna Hai Kaise Check Kare Mobile se?

  • मोबाइल से बिजली बिल चेक करने के लिए uppclonline.com वेबसाइट को गूगल में सर्च करें ।
  • अब आपके सामने विकल्प खुलकर आ जाएंगे यहां पर आपको अपना 10  अंको का account number  दर्ज करना होगा और फिर captcha code  लिखकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपका बकाया बिजली बिल भी आपके सामने दिखाई देगा और इस प्रकार आप अपना बकाया बिजली बिल और पिछले बिजली बिल की रसीद की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • बिल जमा करने के लिए आपको Payment  विकल्प पर क्लिक करके दिए गए विभिन्न भुगतान विकल्पों में से किसी एक भुगतान विकल्प का चयन करके अपना बिल जमा कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही अपने बिजली बिल से संबंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं। अन्य किसी सहायता के लिए 1912  पर कॉल कर सकते हैं।
  • बिजली बिल से संबंधित तमाम जानकारी और अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें टेलीग्राम ग्रुप का लिंक आपको नीचे दिया गया है ज्वाइन बटन पर क्लिक करें।

FAQ of Bijli Bill Check

Q1.  बिजली का बिल चेक करना है कैसे चेक करें?

बिजली का बिल चेक करने का तरीका बहुत ही आसान है कोई भी नागरिक आसानी से चेक कर सकता है और भुगतान भी कर सकता है अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें यहां पर समस्त जानकारी उपलब्ध है।

Q2.  उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे जमा करें?

उत्तर प्रदेश बिजली बिल जमा करने के लिए uppcl  की वेबसाइट पर जाकर जमा किया जा सकता है अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें यहां पर शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के बिजली बिल जमा करने के तरीके को आसान भाषा में समझाया गया है।

Q3.  बिजली विभाग की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

बिजली विभाग से संबंधित किसी भी सहायता अथवा शिकायत के लिए आप 1912 पर फोन करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Q4.  क्या मोबाइल से बिजली बिल चेक कर सकते हैं?

हां आप मोबाइल फोन से ही अपना बिजली बिल आसानी से चेक कर सकते हैं इस आर्टिकल में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी आर्टिकल पर क्लिक करें ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें 👈